संरक्ष्सण देने वाला भी नहीं बचेगा पुलिस की कार्रवाई से गौरतलब है कि गाजियाबाद पुलिस क्राइम कंट्रोल करने में पूरी तरह जुट गई है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देहात के सभी थाना क्षेत्रों में रहने वाले अपराधियों की एक सूची तैयार की है जिसमे 28 अपराधियों को चिन्हित करते हुए उन्हें जिला बदर कर दिया है। बाकायदा पुलिस ने उनके मोहल्ले में जाकर मुनादी कर यह भी घोषणा कर दी है कि यह लोग जिला बदर कर दिए गए हैं और यदि घर पर पाए जाते हैं। तो निश्चित तौर पर इन्हें जेल भेजा जाएगा और यदि इनके परिचित या रिश्तेदार उन्हें संरक्षण देते हैं तो उनके खिलाफ भी सख्त एक्शन लेते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इन इलाकों से अब तक 28 जिला बदर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि देहात के थाना क्षेत्रों में होने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की एक लिस्ट तैयार करते हुए कुल 28 लोगों को जिला बदर किया गया है। इनमें से लोनी थाना क्षेत्र में रहने वाले 9, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में 3, थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में 3, थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले 3, मुरादनगर में 7, मोदीनगर में 2, जबकि भोजपुर में एक अपराधी समेत कुल 28 अपराधी शामिल हैं। जिन्हें जिला बदर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाकायदा इनके मोहल्ले में जाकर मुनादी कराई गई है। ताकि अन्य लोगों को भी यह जानकारी मिल सके कि इन लोगों को जिला बदर किया गया है। उन्होंने बताया इसके अलावा अभी और भी अपराधियों की लिस्ट तैयार की जा रही है। जो भी अपराधिक प्रवृत्ति के लोग होंगे उन्हें भी जिला बदर किया जाएगा और इन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होगी।