scriptGhaziabad: देर रात छोटी बच्‍ची के साथ सड़क पर फंसी मां को पुलिसकर्मियों ने 10 किमी दूर उनके घर तक छोड़ा | Ghaziabad PRV help mother and daughter in night After Dial 112 | Patrika News

Ghaziabad: देर रात छोटी बच्‍ची के साथ सड़क पर फंसी मां को पुलिसकर्मियों ने 10 किमी दूर उनके घर तक छोड़ा

locationगाज़ियाबादPublished: Dec 14, 2019 01:20:21 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

मुसीबत में फंसी युवती व महिलाओं को घर तक पहुंचा रही है पुलिस
12 दिसंबर की रात हापुड़ रोड पर खराब हो गई कार
महिला के साथ उनकी बेटी और बहन भी थी

prv1.jpg
गाजियाबाद। हैदराबाद (Hyderabad) कांड के बाद जहां युवतियों व महिलाओं में डर बैठ गया है, वहीं पुलिस अधिक सतर्क हो गई है। अब यूपी पुलिस (UP Police) मुसीबत में फंसी युवती व महिलाओं को सुरक्षित उनके घर तक पहुंख रही है। गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पीआरवी (PRV) ने मुसीबत में फंसी महिला और उसकी बच्‍ची को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया। पुलिस ने इस घटना को ट्वीट भी किया है।
यह भी पढ़ें

Noida: रात साढ़े 12 बजे डर से कांप रही युवती के लिए फरिश्‍ते बने पुलिसकर्मी, घर तक छोड़ कर आए

यह है मामला

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 11 बजे कविनगर थाना (Kavi Nagar Thana) क्षेत्र में हापुड़ रोड पर एक महिला की कार पंचख्‍र हो गई थी। उनके साथ उनकी बेटी और छोटी बहन भी थी। महिला काफी घबराई हुई थी। 112 (Dial 112) नंबर पर उसने कॉल कर मदद मांगी। उसने कहा कि उनकी कार खराब हो गई है। सूचना मिलने के बाद पीआरवी 2154 मौके पर पहुंची। वहां जाकर पता चला कि कार का टायर फटा हुआ था। महिला के साथ एक छोटी बच्‍ची भी थी।
यह भी पढ़ें

Helicopter से IGI से Noida Airport पहुंचेंगे यात्री

prv.jpg
कार की स्‍टेपनी बदलवाई

पुलिसकर्मियों ने एक मिस्‍त्री को बुलाकर कार की स्‍टेपनी बदलवाई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने महिला, उसकी बच्‍ची और बहन को एस्‍कॉर्ट कर 10 किमी दूर उनके घर तक सुरक्षित छोड़ा। पीआरवी 2154 में पुलिसकर्मी महेश दत्‍त शर्मा और दिनेश कुमार सवार थे जबकि हरेंद्र कुमार गाड़ी के चालक हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो