scriptGhaziabad: Sahibabad Police ने नाले में गिरी गाय को निकाला बाहर, हर कोई कर रहा तारीफ | ghaziabad sahibabad police save cow | Patrika News

Ghaziabad: Sahibabad Police ने नाले में गिरी गाय को निकाला बाहर, हर कोई कर रहा तारीफ

locationगाज़ियाबादPublished: Sep 19, 2019 03:52:06 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

Ghaziabad Police ने अपने Twitter अकाउंट पर किया Tweet
19 सितंबर 2019 को Sahibabad क्षेत्र में गश्‍त पर थी Police
सिकंदरपुर कट के पास नाले में गिरी हुई गाय को देखकर रुके

ghaziabad_police.jpg
गाजियाबाद। उत्‍तर प्रदेश पुलिस की कई बार ऐसी तस्‍वीर सामने आती है कि लोग तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। ऐसी ही एक तस्‍वीर 19 सितंबर यानी गुरुवार को सामने आई। साहिबाबाद पुलिस के इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है। इतना ही नहीं गाजियाबाद पुलिस ने इसे अपने आधिकारिक ट्व‍िटर अकाउंट पर ट्वीट किया है।
यह भी पढ़ें

Reality Check: यूपी का होगा बंटवारा, ये जिले दिल्‍ली में होंगे शामिल!

ghaziabad_police1.jpg
लोगों की मदद से गाय को निकाला बाहर

जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर 2019 (गुरुवार) को जनपद की साहिबाबाद पुलिस क्षेत्र में गश्‍त पर थी। इस दौरान साहिबाबाद थाने के थाना प्रभारी को सिकंदरपुर कट के पास नाले में एक गाय गिरी हुई दिखी। उसे देखकर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ वहीं पर रुक गया। इतनी देर में वहां पर आसपास के लोग भी जमा हो गए। थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों और लोगों की सहायता से गाय को नाले से बाहर निकाला। गाजियाबाद पुलिस ने इसे ट्वीट करते हुए उनके सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो