script

Ghaziabad SSP की सराहनीय पहल, गली-मोहल्‍लों में होने वाले क्राइम की इस नंबर पर करें शिकायत

locationगाज़ियाबादPublished: Feb 24, 2020 11:20:40 am

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

गली-मोहल्‍लों में होने वाले अपराध पर लगाम लगाने की कवायद
Ghaziabad SSP ने एंटी क्राइम हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया
गोपनीय रखा जाएगा सूचना देने वाले का नाम

ssp.jpg

,,

गाजियाबाद। जनपद के कप्‍तान अपराध पर लगाम लगाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसको लेकर उन्‍होंने कई अभियान भी चलाए हुए हैं। इसी कड़ी में अब एसएसपी कलानिधि नैथानी (SSP Kalanidhi Naithani) ने एंटी क्राइम हेल्‍पलाइन (Anti Crime Helpline) नंबर जारी किया है। इस पर कोई भी शख्‍स गली-मोहल्‍लों में होने क्राइम की शिकायत कर सकता है। साथ ही इस नंबर फोटो या वीडियो भी व्‍हाट्सऐप (Whatsapp) कर सकता है।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad: होली के लिए तैयारी हुई शुरू, ट्रक से मिली 400 पेटी शराब

gzb.jpg
यह है नंबर

गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने इस बारे में ट्वीट (Tweet) किया है। इसके अनुसार, जिले के गली-मोहल्‍लों में होने वाले अपराध जैसे जुआ, सट्टा, अवैध शराब या पशु आदि की तस्‍करी की रोकथाम के लिए एंटी क्राइम हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया गया है। हेल्‍पलाइन नंबर 9454403434 पर किसी भी अपराध की सूचना दी जा सकती है। इस पर सूचना देने वाले का नाम गुप्‍त रखा जाता है।
यह भी पढ़ें

Bulandshahr: जमीन के लिए देवर ने भाभी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्‍या की

24 घंटे सक्रिय रहेगा हेल्‍पलाइन नंबर

यह हेल्‍पलाइन नंबर 24 घंटे सक्रिय रह जाएगा। इस नंबर पर व्‍हाट्सऐप भी चलेगा, जिस पर फोटो या वीडियो भेजकर भी सूचना दी जा सकती है। इस नंबर पर सूचना मिलने के बाद तुरंत उस पर जांच की जाएगी। इसके बाद संबंधित थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो