रूट के हिसाब से ऑटो संचालित होंगे एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि अभी तक ऑटो संचालन की जो व्यवस्था है, उसके मुताबिक कुछ रूट पर ऑटो की संख्या अधि है, लेकिन कुछ ऐसे रूट हैं जिपनर ऑटो बहुत कम संचालित हो रहे हैं। इससे यात्रियों को सवारी के लिए काफी दिक्कत तो होती ही है। साथ ही ज्यादा ऑटो होने से जाम की समस्या भी बन रही है। इसके लिए ऑटो संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके उन्होंने रूट निर्धारित किए हैं। अब एक ऑटो पूरे जनपद में नहीं घूम सकेगा।
नहीं मानने पर होगा सीज एसपी ट्रैफिक के मुताबिक, निर्धारित रूट के अनुसार वह सवारियों को बैठाएंगे और उतारेंगे। इसके आगे सवारियों को ऑटो बदलना होगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि ऑटो चालक को जल्द कागज पूरे करने के लिए समय दिया गया है। जल्द ही जनपद में रूट अनुसार ऑटो संचालित होंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस और ट्रैफिक पुलिस व संभागीय परिवहन विभाग को निर्धारित रूट की सूची दे दी जाएगी। सभी ऑटो चालकों के रूट तय होने के बाद निर्धारित रूट से अलग रूट पर ऑटो मिलने पर सीज किया जाएगा।
तीन हजार चालकों ने ही भरा फार्म एसपी ट्रैफिक ने बताया कि उन्होंने रूट निर्धारित करने के लिए प्रारूप फार्म ऑटो चालकों को वितरित किए हैं। जनपद से 15,775 ऑटो अलग-अलग मार्गों पर चल रहे हैं। इनमें से अभी केवल तीन हजार ऑटो चालकों ने फार्म भरकर अपने रूट निर्धारित करने के लिए जमा किए हैं। उन्होंने बताया कि ऑटो चालकों को समय दिया है। जल्द ही अपने ऑटो के कागज पूरे करके फार्म जमा करने के लिए कहा गया है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।