बात करने के लिए नहीं राजी हुई लड़की तो, युवक ने फेक अकाउंट से सोशल मीडिया पर पोस्ट की आपत्तिजनक तस्वीरें
गाज़ियाबादPublished: May 26, 2023 05:43:22 pm
Ghaziabad News: गाजियाबाद में युवत ने बात करने से मना किया तो मनचले ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की आपत्तिजनक तस्वीरें।


Ghaziabad News
गाजियाबाद में युवक ने एक लड़की का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।
दरअसल, गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना इलाके में रहने वाली एक युवती को पिछले आठ महीनों एक युवक परेशान कर रहा था। युवती ने कई बार मना किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। आरोपी पीड़िता को इंस्ताग्राम समेत कई मीडिया प्लेटफार्म पर गाली-गलौज करता था। उसे अश्लील मैसेज भेजता था। इस मामले में गाजियाबाद के ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।