गाज़ियाबाद

Big News: हिंडन एयर बेस पर अचानक किया गया हाई अलर्ट, स्कूल किए गए बंद

हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर हाई अलर्ट
एयरबेस परिसर के सभी स्कूल किए गए बंद
आसपास सुरक्षा कड़ी की गई सुरक्षा, तलाशी अभियान जारी

गाज़ियाबादAug 17, 2019 / 10:49 am

Ashutosh Pathak

गाज़ियाबाद। धारा 370 को हटे आज करीब 15 बीत चुके हैं, साथ ही स्वतंत्रा दिवस भी सकुशल संपन्न हो गया, लेकिन गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर फोर्स स्टेश्न पर शुक्रवार को अचानक हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। इतना ही कई दिन की छुट्टियों के बाद खुले स्कूल को एक बार फिर शनिवार को बंद करने के आदेश दे दिए गए।
ये भी पढ़ें : VIDEO: खाना डिलीवर करने जा रहे #Zomato के डिलीवरी ब्वॉय को बस ने रौंदा

दरअसल हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में शुक्रवार को हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। इसके बाद शनिवार को एयरफोर्स स्टेशन परिसर के तीन स्कूलों को भी बंद कर दिया गया। हालाकि इस बारे में अधिकारियों ने कुछ स्पष्ट नहीं बताया और उनका कहना है कि सुरक्षा कारणों की वजह से ऐसा किया गया है। इसके साथ ही शुक्रवार शाम से एयरफोर्स स्टेशन के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई।
ये भी पढ़ें : Facebook पर युवती को दोस्ती पड़ी महंगी, दोस्त ने नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म

वहीं सूत्रों के मुताबिक हिंडन एयरबेस को एयरफोर्स मुख्यालय से ही अलर्ट के आदेश मिले हैं, जिसके बाद एयरफोर्स के अंदर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जबकि एयरफोर्स स्टेशन हिंडन के अंदर दो केंद्रीय विद्यालय और एक एयरफोर्स स्कूल है। सभी के बच्चों और बच्चों के अभिभावकों की एंट्री शनिवार को नहीं हो सकेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.