चौराहा पार करते हुए हादसा हुआ
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में बयाना गांव निवासी (32) अरुण त्यागी गुरुवार को बाइक से कहीं जा रहा था। वह वेव सिटी के अंदर एक चौराहे को पार कर रहा था। इस दौरान उनके लेफ्ट साइड सड़क से लाल रंग की कार आई और बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अरुण हवा में करीब 6 फीट तक ऊपर उछल कर और फिर सड़क पर गिर गया। वहीं अरुण की बाइक को कार घसीटते हुए ले गई। हालांकि, आगे जाकर कार रुक गई।
ICU में इलाज जारी उधर, हादसे के बाद कार सवार शख्स भागा नहीं। उसने तुरंत कार रोक कर घायल युवक को सड़क से उठाया और हॉस्पिटल ले गया। मनिपाल हॉस्पिटल में उसको भर्ती कराया है, जहां ICU में इलाज चल रहा है। उसकी हालात देखकर डॉक्टरों ने अगले 48 घंटे बेहद महत्वपूर्ण बताए हैं। डॉक्टरों के अनुसार, अरुण के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। क्योंकि उसने हेल्मेट नहीं पहना हुआ था। फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है।