scriptगाजियाबाद में दुकानों में लगी भीषड़ आग, दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू | Huge fire broke out in shops in Ghaziabad, firefighters brought the fire under control | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में दुकानों में लगी भीषड़ आग, दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू

Fire Broke out in Ghaziabad: गाजियाबाद के इंदिरपुरम मार्केट में भीषड आग लग गई । दमकलकर्मियों ने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में तीन रेस्टोरेंट और एक आइसक्रीम पार्लर या गए। फायर ब्रिगैड की तीन गाड़ियां मौके पर तैनात हैं।

गाज़ियाबादOct 01, 2024 / 11:54 pm

Nishant Kumar

Fire Broke out in Ghaziabad

Fire Broke out in Ghaziabad

Fire Broke out in Ghaziabad: गाजियाबाद के इंदिरापुरम मार्केट में आग लग गई। आग की चपेट में आइसक्रीम पार्लर समेत कुल चार दुकाने आ गई। वैभव खंड के बनी मार्केट के जीसी ग्रांड मार्केट में आग लागि है। आग लगने की मूल वजह अभी तक सामने नहीं नहीं आई है। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटों कि वजह से चार दुकाने चपेट में आ गई। 

अग्निशमन अधिकारी ने क्या कहा ?

गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने कहा की आज शाम फायर स्टेशन वैशाली पर हमें सूचना प्राप्त हुई की वैभवखंड स्थित 4 दुकानें हैं जिसमें आग लगी हुई हैं। तत्काल हमारे 3 फायर टेंडर की गाड़ियां मौके पर पहुंची… लगभग 15 से 20 मिनट में हमने पूरी आग को बुझा लिया था… दुकानों में आग बुझाने के यंत्र मौजूद थे। लोगों ने खुद भी आग बुझाने की कोशिश की थी लेकिन दुकानों में ज्यादातर सामान सजावट का था जिससे आग फैल गई।
यह भी पढ़ें

झांसी में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से हुआ जोरदार धमाका, आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में दुकानों में लगी भीषड़ आग, दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू

ट्रेंडिंग वीडियो