Weather Forecast: आज रात इन स्थानों पर भारी बारिश के साथ ब्रजपात और तूफान का IMD अलर्ट, उफान पर बांध
गाज़ियाबादPublished: Sep 10, 2023 08:52:24 pm
Weather Forecast: शनिवार की दोपहर से हो रही लगातार बारिश के चलते IMD ने आने वाले तीन घंटे के भीतर भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है। वहीं मेरठ के हस्तिनापुर के पास बना बांध भी उफान पर है।


तीन घंटे के भीतर पश्चिम यूपी में भारी बारिश के साथ तूफान और ब्रजपात का अलर्ट।
IMD Weather Forecast: अरब सागर बंगाल की खाड़ी में बने दबाव से दक्षिण पश्चिम मानसून की एक बार फिर से वापसी हो गई है। मानसून की वापसी से एक ट्रफ लाइन यूपी से गुजर रही है। जिससे सिस्टम और परिसंचरण तंत्र सक्रिय है। पाकिस्तान से आए पश्चिम विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात के कारण आने वाले दो दिन तक भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते पश्चिम यूपी में बांध उफान पर हैं। हरिद्वार बांध में पानी अधिक होने के कारण बांध खोल दिया गया है। वहीं हस्तिनापुर में भी बांध में पानी अधिक होने के कारण उसमें दरार पड़ने की संभावना से ग्रामीण अलर्ट हो गए है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन घंटे के भीतर मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर सहित पश्चिम यूपी के करीब 10 जिलों में भीषण बारिश और ब्रजपात के साथ तूफान की संभावना है।