UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में दिनभर जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गाज़ियाबादPublished: Aug 03, 2023 12:05:02 pm
UP Weather Update: IMD की हालिया मौसम रिपोर्ट में मौसम वैज्ञानिक एम. दानिश ने बताया कि प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। मौसम विभाग ने आज पूरे दिन के लिए डबल अलर्ट जारी किया है जबकि सूखे की मार झेल रहे यूपी के इन तमाम हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।
UP Weather Update: लंबे वक्त बाद पूरब से लेकर पश्चिम तक मॉनसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश हुई तो भीषण गर्मी से जूझ रहे प्रदेशवासियों को राहत मिली। बारिश की वजह से गर्मी के साथ-साथ उमस से भी लोगों को छुटकारा मिला। वहीं गुरुवार को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से जारी की गई चेतावनी के मुताबिक पूर्व से लेकर पश्चिम तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं भी चल सकती है।