जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-9 पर आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज है। कॉलेज में रोजाना की तरह छात्र लिफ्ट का इस्तेमाल कर ऊपर की मंजिल पर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक ही लिफ्ट का तार टूट गया और लिफ्ट सीधे जमीन पर आ गिरी। बताया जा रहा है कि लिफ्ट में 8 छात्र मौजूद थे, जिनमें से 4 छात्रों के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुआ है और गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि चार अन्य छात्र भी घायल हुए। जैसे ही यह हादसा हुआ तो कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में मेंटेनेंस विभाग को सूचित किया गया।
यह भी पढ़ें-
दो मुस्लिम परिवारों के 8 सदस्यों ने गंगाजल से आचमन कर अपनाया हिंदू धर्म कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती हादसे की सूचना मिलते ही कॉलेज के मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद सभी छात्रों को लिफ्ट से बाहर निकाला और नेशनल हाईवे-9 पर स्थित कोलंबिया एशिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि इनमें से तीन छात्रों की हालत ज्यादा गंभीर है। फिलहाल सभी घायल छात्रों का उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें-
650 करोड़ का कारोबार कागजों में दिखाकर 128 करोड़ का टैक्स चोरी, दर्ज हुआ पहला केस घायल छात्रों का हाल जानने पहुंचे सहपाठी कॉलेज की लिफ्ट गिरने की जानकारी जैसे ही कॉलेज के अन्य छात्रों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए और अपने साथियों का हाल जाना। उधर कॉलेज के अन्य छात्र भी इस मामले में कॉलेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही मान रहे हैं।