scriptIncrease in perinatal and postnatal | गाजियाबाद में पिछले 5 सालों में प्रसव के दौरान 295 शिशुओं की हुई मृत्यु, सालभर में 28 महिलाओं की मौत | Patrika News

गाजियाबाद में पिछले 5 सालों में प्रसव के दौरान 295 शिशुओं की हुई मृत्यु, सालभर में 28 महिलाओं की मौत

locationगाज़ियाबादPublished: Feb 11, 2023 12:24:57 pm

Submitted by:

Pradeep Bansal

गाजियाबाद में शहरी और ग्रामीण इलाकों में प्रसव के दौरान और प्रसव के बाद होने वाली शिशुओं की मृत्यु दर में बढ़ोतरी रुक नहीं रही है। जानकारी के अनुसार बीते पांच साल में शून्य से एक वर्ष तक के 295 शिशुओं की मृत्यु हुई है।

गाजियाबाद, जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसव के दौरान अथवा बाद में शिशु मृत्यु दर में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहीं नहीं, ठीक से पालन-पोषण न होने की वजह से एक से चार साल के बच्चों की मृत्यु दर भी बढ़ रही है।

 

,
गाजियाबाद में पिछले 5 सालों में प्रसव के दौरान 295 शिशुओं की हुई मृत्यु, सालभर में 28 महिलाओं की मौत,गाजियाबाद में पिछले 5 सालों में प्रसव के दौरान 295 शिशुओं की हुई मृत्यु, सालभर में 28 महिलाओं की मौत
गाजियाबाद, जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसव के दौरान अथवा बाद में शिशु मृत्यु दर में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहीं नहीं, ठीक से पालन-पोषण न होने की वजह से एक से चार साल के बच्चों की मृत्यु दर भी बढ़ रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.