scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें: कहीं जाने से पहले देख लें टाइम-टेबल, ये 33 ट्रेनें हुईं रद्द | Indian railway canceled 33 trains and change time of three In ghaziaba | Patrika News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: कहीं जाने से पहले देख लें टाइम-टेबल, ये 33 ट्रेनें हुईं रद्द

locationगाज़ियाबादPublished: Dec 15, 2017 04:59:29 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि बढ़ती ठंड औऱ कोहरे से 33 ट्रेनें रद्द की गई हैं और तीन ट्रेनों का समय बदला गया है।

Indian Railways
गाजियाबाद। सर्दी से तापमान में आई गिरावट के बाद दिल्ली एनसीआर समेत पश्चिमी इलाकों में ठंड काफी बढ़ोत्तरी हुई है। कोहरे की वजह से 33 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें मेमू, ईएमयू और लेडीज स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक लंबी दूरी की कुछ गाड़िया कई घंटो की देरी से चल रहीं हैं। ट्रेनों में हुए बदलाव की वजह से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
इन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव
कोहरे और कम विजबिलिटी की वजह से 18190 राउकेला से जम्मूतवी जाने वाली मूरी एक्सप्रेस एक घंटे, 19032 हरिद्वार से अहमदाबाद जाने वाली योगा एक्सप्रेस एक घंटे चालीस मिनट और 14321 बरेली से भुज जाने वाली आलाहजरत एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से चल रही है।
ये एक्सप्रेस ट्रेन हुईं रद्द
12419 लखनऊ से नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, 12420 नई दिल्ली से लखनऊ गोमती एक्सप्रेस, 12583 लखनऊ से आनंद विहार डबलडेकर ट्रेन, 12584 आनंद विहार से लखनऊ डबल डेकर ट्रेन, 13483 मालदा टाउन से दिल्ली फरूखा एक्सप्रेस, 14005 सीतामणि से आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस, 14007 रक्सौल से आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस, 14016 आनंद विहार रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस, 14207 प्रतापगढ़ से दिल्ली पदमावत एक्सप्रेस, 14208 दिल्ली से प्रतापगढ़ पदमावत एक्सप्रेस, 14217 इलाहबाद से चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस, 14218 चंडीगढ़ से इलाहबाद उंचाहार एक्सप्रेस, 14649 जयनगर से अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस, 14674 अमृतसर से जयनगर शहीद एक्सप्रेस, 14681 नई दिल्ली से जालंधर , 15483 अलीपुरद्वार से सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस रद्द है।
ईएमयू, मेमू और लेडीज स्पेशल ट्रेन पर भी लगे ब्रेक
एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा 54307 मुरादाबाद से दिल्ली पैसेंजर ट्रेन, 54308 दिल्ली से मुरादाबाद ईएमयू, 64032 शकूर बस्ती से गाजियाबाद ईएमयू, 64034 शकूरबस्ती से गाजियाबाद ईएमयू, 64403 गाजियाबाद से दिल्ली ईएमयू, 64409 गाजियाबाद से नई दिल्ली ईएमयू, 64427 गाजियाबाद से नई दिल्ली ईएमयू, 64428 नई दिल्ली से गाजियाबादत ईएमयू, 64431 गाजियाबाद से नई दिल्ली ईएमयू, 64445 गाजियाबाद से नई दिल्ली लेडीज स्पेशल, 64450 नई दिल्ली से गाजियाबाद लेडीज स्पेशल, 64552 मुरादाबाद से आनंद विहार मेमू, 64554 आनंद विहार से मुरादाबाद मेमू, 64556 मेरठ सिटी से आनंद विहार मेमू को रद्द किया गया है।
रेलवे अधिकारी का कहना
उत्तर रेलवे में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि अत्यधिक ठंड और कोहरे की वजह से कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं। इसके अलावा विजबिलटी कम रहने की वजह से ट्रेनं देरी से चल रही हैं। इसकी वजह से यात्रियों को थोड़ी असुविधा झेलनी पड़ेगी। कैंसिल हुई ट्रेनों के यात्रियों को उनकी ट्रेवलिंग का पूरा रिफंड वापस किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो