Ghaziabad News: रामनवमी पर देश में इस्लामिक सहयोग संगठन ओआईसी ने फैलाई थी हिंसा, सामने आए सबूत
गाज़ियाबादPublished: May 26, 2023 09:55:31 am
Ghaziabad News: रामनवमी पर देश में इस्लामिक सहयोग संगठन ओआईसी ने हिंसा फैलाई थी। वो इसमें हालांकि पूरी तरह से सफल नहीं हो सका। यह बाते प्रोफेसर डॉ. कादिर अनवर ने कही।
Ghaziabad News: भारत ने हमेशा विविधता में एकता को बढ़ावा दिया है। जो भारत की मूल ताकत रही है। भारत में विभिन्न संप्रदाय, धर्म, नस्ल व भाषाई समूह मिलजुल कर रहते हैं। इतनी बड़ी संख्या होने के कारण कभी कभार थोड़ी बहुत खटपट हो जाती है। हालांकि, भारत ने सदैव से ही हिंसा के विचार की निंदा की है और इसे कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। यह बातें एक कांफ्रेस में प्रोफेसर डॉ. बादिर अनवर ने कहीं।