scriptNH-58 पर पेट्रोल पंप खाली होने के कगार पर, अब केवल इन लोगों को मिलेगा पेट्रोल-डीजल | kanwar yatra shivratri route diversion on gt road ghaziabad | Patrika News

NH-58 पर पेट्रोल पंप खाली होने के कगार पर, अब केवल इन लोगों को मिलेगा पेट्रोल-डीजल

locationगाज़ियाबादPublished: Jul 29, 2019 01:48:17 pm

Submitted by:

sharad asthana

Kanwar Yatra की वजह से NH-58 कुछ दिन पहले ही वन-वे किया जा चुका है
हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंपों पर नहीं पहुंच रहा है तेल
Shivratri को देखते हुए Ghaziabad में भी जीटी रोड पर किया गया रूट डायवर्जन

petrol pump

NH-58 पर पेट्रोल पंप खाली होने के कगार पर, अब केवल इन लोगों को मिलेगा पेट्रोल-डीजल

गाजियाबाद। सावन शुरू होने के बाद NH-58 पर यातायात प्रभावित होने लगा था। कांवड़ यात्रा ( Kanwar Yatra ) की वजह से NH-58 हाईवे कुछ दिन पहले ही वन-वे किया जा चुका है। अब उस पर ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया है। इस समय हाईवे पर केवल कांवड़ि‍यों का रेला ही दिख रहा है। ऐसे में हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंपों पर तेल नहीं पहुंच रहा है, जिस वजह से खाली होने के कगार पर हैं।
मोदी नगर से माेहन नगर तक हैं 15 पेट्रोल पंप

जनपद में मोदी नगर से मोहन नगर तक 15 पेट्रोल पंप हैं जबकि 4 सीएनजी पंप हैं। दिल्‍ली-मेरठ हाईवे कांवड़ यात्रा की वजह से बंद कर दिया गया है। इस वजह से हाईवे पर पेट्रोल पंपों पर पेट्रोलियम पदार्थ नहीं पहुंच रहा है। इससे आसपास रहने वाले लोगों को भी पेट्रोल मिलने में मुश्किल हो रही है। बताया जा रहा है क‍ि पेट्रोल व डीजल की कमी को देखते हुए फिलहाल कांवड़ि‍यों के लिए इसे रिजर्व रखा गया है। 30 जुलाई की शाम को हाईवे खुलने के बाद स्थिति सुधरेगी।
यह भी पढ़ें

कांवड़ यात्रा के दौरान अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल होगी कार्रवाई

शहर में रूट डायवर्जन

वहीं, शिवरात्रि ( Shivratri ) को देखते हुए शहर में भी जीटी रोड ( GT Road ) पर रूट डायवर्जन किया गया है। मंगलवार तक हापुड़ मोड़ से चौधरी मोड़ तक कोई वाहन नहीं चलेंगे। जीटी रोड पर रविवात रात से ही वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह प्रतिबंध मंगलवार तक जारी रहेगा। वहीं, दूधेश्‍वरनाथ मंदिर ( Doodheshwarnath Mandir ) में शिवरात्रि ( Shivratri ) के जलाभिषेक के लिए कांव‍ड़ि‍यों व आम लोगों की भीड़ रहेगी। इसे देखते हुए गौशाला अंडरपास को दो दिन तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस वजह से विजयनगर जाने वाले लोगों को घूमकर जाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

Sawan Shivratri 2019: कल यूपी के इन जिलों में बंद रहेंगे शराब के ठेके

मंगलवार तक रूट डायवर्जन

– चौधरी मोड़ से हापुड़ तिराहे तक वाहनों की एंट्ररी बंद

– लालकुआं की ओर से आने वाले वाहन चौधरी मोड़ से पुराना बस अड्डा होकर मोहन नगर जाएंगे
– ऑटो लालकुआं से चौधरी मोड़ तक, हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा तक, मोहन नगर से यूपी गेट तक और मोहन नगर से लोनी तक चल सकेंगे

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो