हरनंदी मोक्ष स्थल पर दी गई मुखग्नि कार्तिक का शव सुबह 11:30 पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना था। लेकिन फ्लाइट लेट होने के कारण दोपहर 12:30 पर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। जिसके बाद कार्तिक के परिजनों को कार्तिक का शव सौंपा गया और परिजन 4:00 बजे शव को लेकर राजेंद्र नगर स्थित आवास पर पहुंचे। जैसे ही कार्तिक का शव उसके घर पहुंचा तो पूरी कॉलोनी में कोहराम मच गया। कार्तिक की एक झलक देखने के लिए लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई और नम आंखों से सभी लोगों ने अंतिम विदाई दी। शनिवार को ही करीब 4:30 बजे कार्तिक के शव को हरनंदी मोक्ष स्थल ले जाया गया। जहां पर कार्तिक के पिता जितेश वासुदेव और छोटे भाई पार्थ वासुदेव ने नम आखों से कार्तिक के शव को मुखाग्नि दी।
परिवार ने कही के लड़ने की बात इस दौरान कार्तिक के परिजनों ने बताया कि कार्तिक के पिता जितेश वासुदेव और छोटे भाई पार्थ वासुदेव एवं कार्तिक की मां पूजा वासुदेव को कनाडा का वीजा मिल गया है और अब वहां जाकर यह लोग कार्तिक के केस को लड़ेगे। उन्होंने कहा कि टोरंटो की पुलिस ने कार्तिक की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया है। लेकिन अभी तक हत्यारे ने यह नहीं बताया कि आखिर उसने कार्तिक की हत्या किस लिए की है।