script

VIDEO: सरहद पर आतंकियों से लोहा लेते हुए गाजियाबाद का बेटा शहीद, पति की शहादत के बाद बेहोश हो गईपत्नी

locationगाज़ियाबादPublished: Mar 02, 2019 03:33:43 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

-सीमा पार से हो रही फायरिंग में पांच जवान शहीद
-आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ गाजियाबाद का लाल
-सीआरपीएफ 92 बटालियन में तैनात थे विनोद कुमार

ghaziabad

सरहद पर आतंकियों से लोहा लेते हुए गाजियाबाद का एक और बेटा शहीद, अंतिम दर्शन के लिए इंताजर में खड़े लोग

गाजियाबाद। तमाम लगाम के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। शांती की बात करने वाला पाकिस्तान का एक बार फिर दोहरा रवैया सामने आया है। दुश्मन देश लगातार सीमा पार से सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। जिसका जवाब देते हुए एक बार फिर देश के पांच वीर सपूत शहीद हो गए। जिनमें गाजियाबाद का लाल ने भी देश के लिए अपने प्राणों की आहुती दे दी।
उधर शहादत की खबर मिलते ही गाजियाबाद के पतला और आसपास के गांव में सन्नाटा पसर गया। एक पखवाड़े के भीतर क्षेत्र का दूसरा बेटा वीरगति को प्राप्त हुआ। इस खबर को सुनने के बाद से पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। इतना ही नहीं इलाके के लोगों के घरों का चूल्हा तक नहीं जला और उनकी आंखों का पानी भी रुकने का नाम ले रहे। क्योंकि हाल में ही इस इलाके के 2 सपूत वीरगति को प्राप्त हुए। मोदीनगर के कस्बा पतला के रहने वाले विनोद कुमार का शव उनके पैतृक घर पहुंच आज पहुंचेगा। जिसकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं।
ये भी पढ़ें : अभिनंदन की वापसी की खुशी में रेस्टोरेंट मालिक मुजम्मिल ने खोला अपना खजाना, लोगों की लग गई भारी भीड़, देखें वीडियो

विनोद कुमार (35) सीआरपीएफ 92 बटालियन में तैनात थे और मूल रूप से मोदीनगर के पतला कस्बे के रहने वाले थे। उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में ही चल रही थी। शुक्रवार दोपहर वह कुपवाड़ा में अपने साथियों के साथ आतंकवादियों से लोहा ले रहे थे। उसी दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने दो आतंकवादी मार गिराए। लेकिन सीआरपीएफ के एक अधिकारी समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इनमें विनोद कुमार भी शामिल थे। जवान के शहादत की खबर मिलते ही परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। शहीद विनोद कुमार अपने पीछे पत्नी नीतू, पुत्र अंश (9) व पुत्री एलिस उर्फ अनवी (6) को छोड़कर गए हैं। पत्नी तो पति की शहादत सुन कर बेहोश हो गई। जब भी उसे होश आया बस अपने पति को याद कर रोती रही। इनके अलावा परिवार में तीन भाई राजेंद्र, जोगेंद्र व पप्पू के अलावा बहन कुसुम व राजवती हैं। उनके घर पर गमजदा परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा है।
ये भी पढ़ें : सफाईकर्मियों और पुलिस के बीच झड़प, घायल सफाईकर्मी फूट-फूट कर रोया और सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

विनोद चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज का छात्र रहे है। इसी कॉलेज के अब तक दो छात्र शहीद हो चुके हैं। पुलवामा में शहीद हुए अजय की शहादत की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि शुक्रवार की रात जब विनोद के शहीद होने की खबर ने सबको झकझोंर दिया। शनिवार शाम तक शहीद का शव पहुंचने की संभावना है। भारत मां और भारतीय लोगों की सुरक्षा के कारण अपनी जान को निछावर करने वाले जांबाज भारत मां के लाल की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़क पर टकटकी लगाए हुए खड़े हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो