मुझे झाड़ियों में गिराकर मारा…, चेहरे से टपकता रहा खून, डॉक्टर ने लगाए कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर गंभीर आरोप
गाज़ियाबादPublished: Nov 08, 2023 10:18:10 pm
विख्यात कवि कुमार विश्वास नए विवाद में घिर गए हैं। गाजियाबाद में एक डॉक्टर ने उनके सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। वहीं डॉक्टर कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है कि उनके काफिले पर हमला किया गया है।
मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास एक नए विवाद में घिर गए हैं। गाजियाबाद में एक डॉक्टर ने उनके सुरक्षाकर्मियों के उपर मारपीट के आरोप लगाए हैं। डॉक्टर ने अपने चेहरे से टपकते हुए खून को दिखाते हुए कहा कि कार को पास न देने की वजह से उन्हें पीटा गया है। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।