गाजियाबाद के आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद में देसी शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर शॉप और मॉडल शॉप समेत शराब के कुल 509 ठेके हैं। इनमें से 205 देसी शराब ठेके है। वहीं 133 अंग्रेजी शराब के ठेके हैं और 128 बियर शॉप हैं। जबकि मॉडल शॉप की संख्या 45 है। इन सभी शराब ठेकों का नवीनीकरण शुरू हो गया है। अभी तक कुल 472 शराब ठेकों का नवीनीकरण हो चुका है। जबकि अन्य शराब ठेकों के नवीनीकरण के लिए 5 मार्च तक का समय दिया गया है।
यह भी पढ़ें-
सोने चांदी की कीमतों में आज फिर तेजी, इस स्तर पर पहुंचे सराफा बाजार के भाव 5 मार्च को निकाली जाएगी लॉटरी उन्होंने बताया कि 5 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी, जिससे सभी शराब ठेके के ठेकेदारों को 5 मार्च तक पैसा जमा कराने का समय दिया गया है। जिनका पैसा 5 मार्च तक जमा हो जाएगा उनका नवीनीकरण कर दिया जाएगा और उसके बाद पहले की तरह ही शराब ठेकों पर शराब बेची जा सकेगी। उन्होंने बताया कि सभी तरह की शराब और बियर अभी पुराने रेट पर ही बेची जाएगी। हालांकि 5 प्रति बोतल के हिसाब से देशी शराब के रेट कम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल में जबरदस्त गिरावट, जानें आज के ताजा रेट अंग्रेजी शराब पर कम होंगे 10 से 40 रुपये प्रति बोतल उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि जल्द ही अंग्रेजी शराब के रेट भी कम कर दिए जाएंगे। क्योंकि 10 से लेकर 40 तक प्रति बोतल के हिसाब से अभी अंग्रेजी शराब पर कोरोना सेस लगा हुआ है। अब कोरोना के केस खत्म हो चुके हैं। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि अंग्रेजी शराब के रेट भी कम हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि आगामी साल में भी उम्मीद जताई जा रही है कि शराब के रेट और भी कम हो सकते हैं।