script

इंस्तांबुल से बुलाकर कथित महिला नेता ने इंजीनियर से रचाई शादी, सुहागरात वाले दिन सामने आई ऐसी सच्चाई कि पुलिस भी रह गई हैरान

locationगाज़ियाबादPublished: Apr 09, 2019 10:45:05 am

Submitted by:

virendra sharma

मैट्रिमोनियल साइट से हुई महिला और कारोबारी की मुलाकात
बेहद चौंकाने वाले है तथ्य

 

marriage

इंस्ताबुंल से बुलाकर कथित महिला नेता ने इंजीनियर से रचाई शादी, सुहागरात वाले दिन सामने आई ऐसी सच्चाई कि पुलिस भी रह गई हैरान

गाजियाबाद. मैट्रिमोनियल साइट से महिला से मुलाकात कर कारोबारी ने गाजियाबाद स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली। शादी के तीन दिन बाद ही पिता की बीमार का हवाला देकर मायके चली गई। बीमारी के नाम पर कारोबारी की पत्नी ने उनसे 1 लाख 20 हजार रुपये अकाउंट में ट्रॉसफर करा लिए। कुछ ही दिन बाद पैसों की और डिमांड कर दी। कारोबारी ने पैसे देने से इंकार कर दिया। कारोबारी के सामने बाद में जो सच्चाई सामने आई, वह बेहद चौंकाने वाली थी। यह महिला पहले भी 12 से अधिक लोगों से शादी कर चुकी थी। इस महिला का शिकार एक आईआईटीएन भी हुआ। इंस्तांबुल से बुलाकर महिला ने उससे शादी की थी।
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि मूल रूप से उत्तरी बहराइच के रहने वाले एक कारोबारी ने महिला पर शादी कर लूटने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कारोबारी ने एक मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी ऑनलाइन प्रोफाइल तैयार की। जिस पर पूजा ठाकुर नाम की एक प्रोफाइल पर उनकी नजर गई। पूजा ठाकूर नाम की महिला से बातचीत हुई तो उसने खुद को तलाकशुदा बताया और एमबीए पास। धीरे—धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ती गई। दोनों ने 8 मार्च 2019 को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के दौरान कारोबारी ने अपनी पत्नी को 80 हजार रुपये का गिफ्ट दिया। शादी के बाद दुल्हन 3 दिन तक अरविंद के पास रही। उसने अरविंद से कहा कि पिता की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। इसलिए उन्हें पिता के पास जाना पड़ेगा। अरविंद ने उन्हें मायके भेज दिया। उन्होंने बताया कि बीमारी का बहाना बनाकर कारोबारी की पत्नी ने उनसे 1 लाख 20 हजार रुपये अकाउंट में ट्रॉसफर करा लिए।
महिला ने अपने पति से और रुपये की मांग तो उन्होंने देने से इंकार कर दिए। साथ ही झूठे केस में फंसाने की बात कहकर 15 लाख रुपये की मांग करने लगी। जब कारोबारी ने पूरे मामले की छानबीन की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। वह पहले पहले भी दर्जनों लोगों से यह शादी कर चुकी है। बताया गया है कि इससे पहले पूजा ठाकूर ने आईआईटीएन इंजीनियर से शादी की थी। वह इंस्ताबुंल में रहता है। शादी वाली रात ही पूजा लाखों रुपये और जूलरी लेकर फरार हो गई। महिला ने खुद को आईआईटीएन को एक भाजपा नेता की रिस्तेदार और भोपाल की रहने वाली बताया था। वह खुद को नेता बताती थी। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने पूजा ठाकूर, अल्का ठाकूर, जय कुमार ठाकूर, शंकर, चंकी, वीपी सिंह, विक्रांत समेत 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि महिला व उसके गैंग के गिरफ्तार होने के बाद ही पूरा खुलासा होगा। हालांकि महिला के माता-पिता, भाई-बहन समेत 9 लोगों को गैंग बताया जा रहा है। गुड़गांव के रहने वाले एक कारोबारी ने आरोप लगाया है कि महिला अभी भी उससे 2 करोड़ रुपये मांग रही है।
2016 में गुड़गांव में हुई थी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, इस गैंग में कई महिलाएं के शामिल होने की जानकारी मिली हैं। विभिन्न मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाकर लोगों को लूटती हैं। इनमें से चांदनी गुप्ता नाम की महिला को पुलिस ने 2016 में गिरफ्तार किया था। वहीं, पीड़ित कारोबारी ने भी पुलिस को दी तहरीर में चांदनी गुप्ता का भी जिक्र किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो