script24 घंटे में आने वाली है बड़ी तबाही, अगर कर लेंगे ये उपाय तो नहीं होगा कोई असर | Meteorological Department issues 48-hour dust-thunder storm warning | Patrika News

24 घंटे में आने वाली है बड़ी तबाही, अगर कर लेंगे ये उपाय तो नहीं होगा कोई असर

locationगाज़ियाबादPublished: May 07, 2018 04:08:55 pm

Submitted by:

Iftekhar

तूफान से घबराए नहीं वक्त रहते करें ये उपाय

Storm

नोएडा. मौसम विभाग के (DDGM) देवेंद्र प्रधान ने अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट को देखते हुए लोगों में दहशत का आलम है। तूफान अौर बारिश की आशंकाअों के चलते हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी है। इस खबर के प्रसारण के बाद लोगों में और भी ज्यादा दहशत देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत पूरे एनसीआर में 150 किमी की रफ्तार से तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी और बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर ओला गिरने की भी आशंका जताई गई है। तूफान के खतरे को देखते हुए केन्द्रीय गृमंत्रालय ने भी राज्यों को एडवायजरी जारी की थी। लेकिन इस तूफान से डरने की जरूरत नहीं। हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिसे अपनाकर आप तूफान के असर से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः बड़ी मुश्किल से एसटीएफ के पकड़ में आया था आईपीएल का हाई-प्रोफाइल सट्टेबाज, 15 दिन में ही आ गया बाहर

तूफान के असर से बचने के लिए समय रहते ही कर लें ये उपाय
1-सोमवार ओर मंगलवार को बिना वजह बाहर नहीं निकलें और न ही तूफान आने पर घर से बाहर निकलें।
2- तूफान के दौरान बचने के लिए किसी पेड़ के नीचे सरण नहीं लें।
3-अगर आप तूफान में फंस ही गए हैं तो तूफान के वक्त किसी खाली स्थान पर लेट जाएं, लेकिन धूल भरी आंधी होने की हालत में नाक पर रूमाल जरूर रखें।
4-सोमवार और मंगलवार को पीनी की टंकी भरकर रखें।
5-फोन, इंवर्टर समेत पावर बैकअप के सभी सामान चार्ज करके रख लें
6-यदी आपके पास पवर बैकअप के सामान नहीं है तो मोमबत्ती, लाइटर या माचिस और टॉर्च संभाल कर रख लें।
7-घरों में खाने और पीने के पानी का स्टॉक करके रख लें।
8-छतों पर कोई भी सामान नहीं रखें अगर ऱखा हुआ है तो उसे तुरंत हटा लें।
9-तूफान आने पर घर की लाईट कनेक्शन का मेन स्वीच बंद कर दें।
10-परेशानी के वक्त दूसरे का फायदा उठाने के बजाए उनकी मदद करें।

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में 30 सेकेंड में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे

गौरतलब है कि मौसम विभाग के हवाले से केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने आशंका जताई है कि दिल्ली-एनसीआर सहित देश के 13 राज्यों में अगले दो दिनों में बारिश के साथ आंधी-तूफान आ सकता है। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही आई इस तरह की आपदा में राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में 124 लोगों की मौत हो गई थी और 300 ये ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा राजस्थान में बिजली विभाग को 50 करोड़ का नुकसान हुआ था। इस बार जारी अलर्ट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कुछ इलाकों समेत जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी बारिश होने और तेज हवाएं चलने की आशंका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो