scriptMonsoon Update: अभी-अभी मानसून ट्रफ ने फिर बदला रास्ता, इन जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बरसेगा पानी, IMD का लेटेस्ट अपडेट | Monsoon Update Rain going break records in next 3 days monsoon trough changed path imd alert issued 24 districts in up | Patrika News
गाज़ियाबाद

Monsoon Update: अभी-अभी मानसून ट्रफ ने फिर बदला रास्ता, इन जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बरसेगा पानी, IMD का लेटेस्ट अपडेट

Monsoon Update: मानसून ट्रफ ने अपना रास्ता बदल लिया है। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते यूपी के 24 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं।

गाज़ियाबादAug 15, 2024 / 02:42 pm

Vishnu Bajpai

Monsoon Update: अगले 3 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ने जा रही बारिश, मानसून ट्रफ ने बदला रास्ता, 24 जिलों में अलर्ट जारी

Monsoon Update: अगले 3 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ने जा रही बारिश, मानसून ट्रफ ने बदला रास्ता, 24 जिलों में अलर्ट जारी

Monsoon Update: अगस्त की शुरुआत से पूरे देश में मानसून मेहरबान है। अब मानसून (Monsoon) ट्रफ ने अपना रास्ता बदल लिया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून ट्रफ के रास्ता बदलने से बारिश में तेजी आने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून ट्रफ अब बीकानेर, दिल्ली, बरेली, लखनऊ, पटना, बांकुरा, दीघा से होते हुए पूर्वी दक्षिण पूर्व दिशा में बंगाल की खाड़ी के मध्य तक जा रही है। इसके साथ ही उत्तर-पूर्व राजस्थान और उससे जुड़े क्षेत्रों में समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है।

राजस्‍थान में उठा चक्रवाती परिसंचरण, बांग्लादेश तक फैली मानसून (Monsoon) टर्फ

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर-पूर्व राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) से बनी ट्रफ (Monsoon) दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए बांग्लादेश तक फैली हुई है। दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और उससे सटे राजस्थान पर एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

बारिश का कहर जारी, पहाड़ों पर लैंडस्लाइड, मैदानी इलाकों में बाढ़, 7 दिनों तक होगी बरसात

गुजरात और उससे सटे इलाकों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। रायलसीमा से कोमोरिन क्षेत्र तक एक द्रोणिका फैली हुई है। दक्षिण श्रीलंका और उससे सटे इलाकों पर चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है, जो समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इसका असर उत्तर प्रदेश में दिखेगा। इसके चलते यूपी के 24 जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में अगले तीन घंटों के दौरान भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

15 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

Hindi News/ Ghaziabad / Monsoon Update: अभी-अभी मानसून ट्रफ ने फिर बदला रास्ता, इन जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बरसेगा पानी, IMD का लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो