मुरादनगर शमशान घाट कांड की आरोपी ईओ निहारिका सिंह की जमानत याचिका खारिज
- सीजेएम कोर्ट ने खारिज की याचिका, जिले की सेशन कोर्ट मे देंगे जमानत के लिए अर्जी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाज़ियाबाद ( ghazibad news ) मुरादनगर शमशान घाट में हुए हादसे में आराेपी ईओ निहाकरिका सिंह की जमातन याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया है। निहारिका सिंह के अधिवक्ता ने सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर शराब कांड के बाद मुजफ्फरनगर में भारी मात्रा में पकड़ी गई नकली शराब
निहारिका सिंह के अधिवक्ता मनोज सिसोदिया ने बताया कि जिस तरह से उनकी मुवक्किल के ऊपर आरोप लगाए गए हैं बेबुनियाद हैं। इसे आधार मानते हुए उनके द्वारा याचिका दाखिल की गई थी। न्यायालय ने याचिका काे खारिज कर दिया है। अब वह जिले की सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़ें: बदायूं गैंगरेप के खिलाफ आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, बोले- अपराधियों को सत्ता का संरक्षण
आपको बताते चलें कि गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित एक श्मशान घाट का बरामदा अचानक ही भरभरा कर नीचे गिर गया था। उस दौरान बरामदे के नीचे करीब 40 लोग खड़े हुए थे। यह सभी लोग अपने ही गांव के एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट पहुंचे थे और बारिश से बचने के लिए वह बरामदे में खड़े हुए थे।
यह भी पढ़ें: पिता ने नया मकान बनवाने से किया इनकार तो फांसी के फंदे पर झूल गया बेटा
इसी दौरान यह भयानक हादसा हुआ और इस दौरान इस हादसे में अब तक करीब 27 लोगों की मौत हो गई। इस पूरे मामले में गाजियाबाद मुरादनगर की नगर पालिका की ई ओ निहारिका सिंह ,जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष के अलावा ठेकेदार अजय कुमार त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: मुरादनगर हादसा: योगी सरकार सख्त, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, सभी स्कूल और भवनों की मांगी गई रिपोर्ट
इनमें से निहारिका सिंह ने सीजेएम कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल की थी जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया है। निहारिका सिंह के अधिवक्ता मनोज सिसोदिया ने बताया कि फिलहाल निहारिका सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। अब वह जिला सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Ghaziabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज