मुरादनगर श्मशान घाट हादसा : मलबे में दबे किशोर ने बताया जब आंख खुली तो दोनों ओर थी लाशें
- मलबे में दब गया था 14 साल का किशोर
- शोर मचाकर मलबे के नीचे से मांगी थी मदद
- अब बताई दुर्घटना के दाैरान हुई आपबीती

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
गाजियाबाद ( ghazibad news ) मुरादनगर के शमशान घाट हादसे में 14 साल के बच्चे की बहादुरी के चर्चे सभी जगह हो रहे हैं। 9वी क्लास में पढ़ने वाला अंश भी उसी हादसे का शिकार हुआ था जिसमें 25 लोगों की मौत हुई। घटना के दिन मासूम अंश मलबे के नीचे दब गया था। जब होश आया तो खुद के ऊपर मलबा और आसपास में कई लाशों का मंजर देखने के बाद भी अंश ने हिम्मत नहीं हारी। किसी तरह से उसने अपने भाई को फोन किया और बताया कि भाई "मैं मलबे के नीचे दबा हुआ हूं, मुझे बचा लो"
यह भी पढ़ें: सांसद आजम खान और उनके बेटे अभी जेल में ही रहेंगे बंद, जमानत मामले में SC ने टाली सुनवाई
( latest ghazibad news ) अंश ने बताया कि जब काफी देर हो गई तो उसने खुद को बचाने की कोशिश जारी रखी । पास में अंश के अंकल की लाश पड़ी हुई थी उसने अंकल को उठाने की कोशिश की। लेकिन उनके मुंह से बहता हुआ खून देखकर वह समझ गया कि अंकल अब इस दुनिया में नहीं रहे। इसके बाद मलबे के नीचे से ही किनारे तक पहुंचा और शोर मचाकर लोगों से मदद मांगी मलबे के बाहर खड़े एक युवक ने अंश को देखा और अंश की जान बचाई
यह भी पढ़ें: ओमेक्स के एमडी समेत 9 अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
अंश के पिता पुलिसकर्मी हैं। अंश का कहना है कि वह आर्मी में जाना चाहता है। अंश के पिता यशपाल और मां वीना कहती हैं इस घटना ने उनके जीवन जीने के तरीके और सोचने के ढंग को बदल दिया है। उन्हें ऐसे लगता है मानो बेटे को ममरकर दूसरा जन्म मिला है।
अब पाइए अपने शहर ( Ghaziabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज