मुरादनगर श्मशान घाट हादसा: SIT टीम ने चश्मदीदों के बयान लिए
- मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद एसआईटी कर रही जांच
- हर तरह से प्रकरण की जांच में कर रही है एसआइटी

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
गाजियाबाद. मुरादनगर स्थित श्मशान घाट में हुए दर्दनाक हादसे की जांच के लिए एसआईटी की टीम तमाम तरह के साक्ष्य जुटा रही है। नगर पालिका की तमाम फाइलों को भी खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि टीम अब चंद्रपाल के कराए गए पिछले एक साल के सभी कार्यों की फाइल खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादनगर शमशान घाट हादसा : मलबे में दबे किशोर ने बताया जब आंख खुली तो दोनों ओर थी लाशें
जानकारी के मुताबिक करीब एक साल पहले निवाड़ी क्षेत्र में जेई चंद्रपाल की देखरेख में कई कार्य कराए गए थे। जिनमें गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत की गई थी। खासतौर से उस इलाके में बनाई गई सड़कों की हालत एक साल से पहले ही जर्जर हो गई। हालांकि शिकायत के बाद लोक निर्माण विभाग के द्वारा जांच कराई गई लेकिन जांच में जेई को क्लीन चिट दी गई।
यह भी पढ़ें: गैर मर्द से इश्क फरमा रही थी पत्नी, पति ने देखा तो उतार दिया मौत के घाट
आशंका जताई जा रही है कि यदि गहनता से जांच हो जाए तो निश्चित तौर पर अभी ना जाने कितने चेहरे भ्रष्टाचार की जद में आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि जेई चंद्रपाल के द्वारा जितने भी कार्य कराए गई उन सभी की शिकायत हुई। तत्कालीन जांच में जेई को हर बार क्लीन चिट दे दी गई लेकिन अब एसआईटी की जांच में जेई की लापरवाही सिलसिलेवार सामने आ सकती है।
अब पाइए अपने शहर ( Ghaziabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज