scriptMuslims News, progress is possible only through the education of Muslims | Ghaziabad News: मुस्लिमों की तालीम पर मौलाना ने कही बड़ी बात, पढ़े पूरी खबर | Patrika News

Ghaziabad News: मुस्लिमों की तालीम पर मौलाना ने कही बड़ी बात, पढ़े पूरी खबर

locationगाज़ियाबादPublished: Jul 22, 2023 11:22:17 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

Ghaziabad News: मुस्लिमों की जनसंख्या को लेकर जहां आज केंद्र ने अपना स्पष्टीकरण जारी किया है। वहीं अब मुस्लिमों की तालीम को लेकर भी आवाजें उठने लगी है। मुस्लिमों की तालीम को लेकर मौलाना ने एक कार्यक्रम में बड़ी बात कही।

Ghaziabad News: मुस्लिमों की तालीम पर मौलाना ने कही बड़ी बात, पढ़े पूरी खबर
मुस्लिमों की तालीम पर मौलाना ने कही बड़ी बात, पढ़े पूरी खबर
Ghaziabad News: बिना आधुनिक ज्ञान और ज्यादा तालीम प्राप्त किए मुस्लिमों का शेषण रूकना मुश्किल है। मुस्लिमों को तालीम से जोड़ने के लिए समाज के जिम्मेदार लोगों को आगे आना होगा। यह तभी संभव है जब मुसिलमों को उनका हक मिले वो अपने समाज और अपने हित के बारे में स्वयं सोंचे। ये बात आज एक मदरसे में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कारी जहीर ने की। उन्होंने कहा कि बगदाद के खलीफा और कार्दोव अपनी प्रजा के बीच तालीम पर जोर दे रहे थे। जिससे 12 वर्ष तक के सभी लड़के और लड़कियां लिखना पढ़ना सीख जाएं तो ठीक उसी समय यूरोप में भी पढाई पर पूरा ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने अपने को पन्द्रवीं शताब्दी के बाद तक तालीम से दूर रखा। जिसके परिणाम स्वरूप वैश्विक दुनिया में उनका दबदबा खत्म हो गया।। इस्लामिक दुनिया के सभी हिस्सों में तालीम की उपेक्षा हुई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.