scriptबड़ी खबर: अधिकारियों ने BSNL का खाता किया कुर्क, कई पर हुई सीलिंग की कार्रवाई, जानिए पूरा मामला | nagar nigam action against defaulters | Patrika News

बड़ी खबर: अधिकारियों ने BSNL का खाता किया कुर्क, कई पर हुई सीलिंग की कार्रवाई, जानिए पूरा मामला

locationगाज़ियाबादPublished: Mar 10, 2021 12:38:26 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-नगर आयुक्त के आदेश पर बकायेदारों पर हो रही सख्त कार्रवाई
-कई संस्थानों ने सीलिंग के बाद किया भुगतान
-अधिकारी बोले, आगे भी जारी रहे अभियान

k.jpeg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा जनपद में वसूली अभियान जोर शोर से चलाया हुआ है। खासकर बड़े बकायेदारों की वसूली के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। जिसके चलते नगर आयुक्त के निर्देश पर गाज़ियाबाद नगर निगम ने मंगलवार को बड़े बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की। इस दौरान करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा की बकाया रकम का भुगतान न करने पर बीएसएनएल का खाता कुर्क करा दिया गया। वहीं गाज़ियाबाद पब्लिक स्कूल सहित अन्य प्रतिष्ठानों के खिलाफ भी सीलिंग की कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें

CBSE ने फिर बदली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीख, देखें नई Datesheet

दरअसल, टैक्स वसूली के लिए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा द्वारा समस्त जोनल प्रभारियों के सहयोग से बकाया रकम की वसूली का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) पर 1 करोड़ 52 लाख 32 हजार 711 रुपए बकाया होने व भुगतान न किए जाने पर नगर निगम के अधिनियम 1959 की धारा 513 (1, 2, 3) में दिए गए प्रावधानों के आधार पर नगर आयुक्त द्वारा उक्त संस्थान का बैंक खाता कुर्क करा दिया।
इन पर भी हुई कार्रवाई

वहीं, कवि नगर जोन के अंतर्गत हरक्यूलिस फ्यूजिंग बीएसआर पर 66 हजार 836 बकाया होने के कारण सीलिंग के उपरांत भवन स्वामी द्वारा बकाया धनराशि का भुगतान किया गया। इसके अलावा गर्भ पैकिंग इंडस्ट्री पर 2 लाख 05 हजार 359, श्री मोहन लाल जैन पर 98 हजार 425, सुपर इलेक्ट्रॉन प्राइवेट लिमिटेड पर 4 लाख 38 हजार 927, न्यू गाजियाबाद पब्लिक स्कूल पर 3 लाख 23 हजार 083 तथा उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम पर अंकन 34 लाख 67 हजार 425 रुपए बकाया होने के कारण उक्त भवनों को सील कर दिया गया।
यह भी देखें: घर से सर्टिफिकेट लेने निकली छात्रा हुयी हादसे का शिकार, ट्रक की टक्कर से छात्र की मौत

कई ने सीलिंग के बाद किया भुगतान

इसके अलावा अधिकारियों के मुताबिक़ स्वास्तिक मेटाफोर्स पर 16 लाख 22 हजार 429 रुपए बकाया था। जिस पर उक्त भवन स्वामी द्वारा सीलिंग के उपरांत 5 लाख का भुगतान कर दिया गया। कश्यप ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड पर 2 लाख 65 हजार 867 बकाया होने के कारण सीलिंग के उपरांत भवन स्वामी द्वारा बकाया धनराशि का भुगतान कर दिया गया। समस्त जोनों में मंगलवार को 33 लाख 43 हजार 567 की वसूली की गई। डॉ संजीव सिन्हा ने बताया कि जिन लोगों ने पिछले काफी समय से नगर निगम का हाउस जमा नही किया है ऐसे लोगों को चिह्नित कर टैक्स वसूली का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस वर्ष नगर निगम की टीम का यह अभियान काफी सफल भी माना जा रहा है, क्योंकि बड़ी मात्रा में टीम के द्वारा टैक्स वसूली की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो