श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में लगे हुए तिरंगे झंडे के फटे होने की जानकारी गाजियाबाद के जागरूक नागरिक भैरव झा ने नगर निगम को दी थी। लेकिन पांच दिन से अधिक बीतने के बाद भी आज भी ये हवा में फटा हुआ ही आसमान में लहरा रहा है। श्यामप्रसाद मुखर्जी पार्क की देखभाल के लिए दर्जन भर से भी अधिक कर्मचारी लगे हैं। नगर निगम और जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों का भी इस पार्क या आसपास के क्षेत्रों में हर रोज दौरा होता है। लेकिन किसी की तरफ से इसको बदलने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।
हवा के दबाव और पॉल्यूशन बना वजह
निगम के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रध्वज की ऊंचाई काफी अधिक है। इतने ऊंचा होने की वजह से एयर प्रेशर काफी बढ जाता है, वहीं क्षेत्र में इंडस्ट्री अधिक होने की वजह से जल्द ही फट जाता है। वहीं लोगों का कहना है कि पार्क की देखभाल में तैनात नगर निगम के कर्मचारियों का यह फर्ज़ नहीं कि वे फटे हुए झंडे को तुरंत बदल दें। यदि दूसरा झण्डा उपलब्ध नहीं है तो निगम कर्मचारी कम से कम फटे हुए झंडे को उतार कर उसे अपमान से तो बचा सकते हैं।
नगर निगम की मेयर आशा शर्मा के मुताबिक राष्ट्रध्वज को जल्द से जल्द ही उतारकर उसकी जगह पर नया तिरंगा फिर से लहराएगा। इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए है।