scriptAyodhya Ka Faisla : अयोध्या फैसले को लेकर Communication के नये नियम लागू, जानिए क्‍या है सच्‍चाई- देखें वीडियो | New Communication Policy Imposed For Ayodhya Case Reality Check | Patrika News

Ayodhya Ka Faisla : अयोध्या फैसले को लेकर Communication के नये नियम लागू, जानिए क्‍या है सच्‍चाई- देखें वीडियो

locationगाज़ियाबादPublished: Nov 07, 2019 12:19:43 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

पुलिस और प्रशासन शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए कर रहे हैं प्रयास
Ghaziabad के कई Whatsapp ग्रुप्‍स में वायरल हो रहा मैसेज
पत्रिका टीम ने पड़ताल की तो इसकी सच्‍चाई सामने आई

ayodhya.jpg
गाजियाबाद। अयोध्‍या मामले (Ayodhya Case) को लेकर जल्‍द ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) अपना फैसला सुना देगा। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए रोज बैठक कर रहे हैं। पुलिस अध‍िकारी जनपदों में फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं। इस बीच आजकल व्‍हाट्सऐप (Whatsapp) ग्रुपों पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। गाजियाबाद (Ghaziabad) के भी गई ग्रुप्‍स में ऐसा मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है क‍ि अयोध्या फैसले को लेकर कल से Communication के नए नियम लागू होने वाले हैं। इसको लेकर पत्रिका टीम ने पड़ताल की तो इसकी सच्‍चाई सामने आई।
यह भी पढ़ें

Reality Check: यूपी पुलिस के नाम से वायरल हो रहा है यह मैसेज, जानिए क्‍या है सच्‍चाई

यह मैसेज चल रहा व्‍हाट्सऐप पर

अयोध्या फैसले को लेकर कल से communication के नये नियम लागू होने वाले हैं:-

1. सभी कॉल की recording होगी।
2. सभी call recording saved होंगे
3. Whatsapp, Facebook , Twitter और सभी social media सभी monitored होंगे
4. जो ये नहीं जानते उन सभी को सूचित कर दीजिये।
5. आपकी Devices को मंत्रालय systems से जोड़ दिया जायेगा।
6. ध्यान दीजिये, कोई भी गलत message किसी को भी मत भेजिये
7. अपने बच्चों, भाइयों, रिश्तेदारों, दोस्तों,परिचितों आदि सभी को सूचित कर दें कि इन सबका ध्यान रखें और social sites को संयम से चलायें।
8. कोई आपत्तिजनक post या video..आदि जो आप recieve करते हैं राजनीति या वर्तमान स्थिति पर सरकार या प्रधानमंत्री के खिलाफ, उसे Send नहीं करें।
9. इस समय किसी राजनीतिक या धार्मिक मुद्दे पर कोई आपत्तिजनक मैसेज लिखना या भेजना अपराध है। ऐसा करने पर बिना वारंट के गिरफ़्तारी हो सकती है।
10. पुलिस एक नोटिफ़िकेशन निकालेगी, फ़िर Cyber अपराध, फ़िर action लिया जायेगा।
11. यह बहुत ही गंभीर है।
आप सभी group members, admins,…इस विषय पर गहराई से सोचिये
12. कोई गलत Message मत भेजिये। सभी को सूचित करें तथा इस विषय पर ध्यान रखें।
13. Please इसे share कीजिये…
*Groups ज्यादा सतर्क व सावधान रहें।*

यह भी पढ़ें

Video: Ayodhya Case में फैसले को लेकर जारी किया गया यह ट्रोल फ्री नंबर

यह कहा गाजियाबाद के एसपी सिटी ने

इसको लेकर गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्र का कहना है क‍ि लिखित में ऐसी काेई एडवायजरी जारी नहीं हुई है। मंत्रालय की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि भविष्‍य में ऐसा होगा, जिससे माहौल खराब न हो।
अयोध्‍या पुलिस ने भी किया ट्वीट

अयोध्‍या पुलिस ने भी इसको लेकर डिएसपी अरविंद चौरसिया का बयान ट्वीट किया है। इसमें उन्‍होंने कहा है कि ऐसा कोई भी नियम नहीं बनाया गया है। न ही ऐसे नियम जारी किए गए हैं। यहि एक भा्रमक सूचना है। इस तरह की सूचना का खंडन किया जा चुका है। इस तरह के मैसेज भेजने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, उन्‍होंने भी यह कहा कि पहले से ही सोशल मीडिया पर हमेशा निगरानी रखी जाती रही है, जिससे गलत संदेश न फैलें। उनकी भी मॉनिटरिंग सेल है। गलत पोस्‍ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है और आगे भी की जाएगी। इस ट्वीट को यूपी पुलिस ने भी रिट्वीट किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो