scriptअगर घर के बाहर खड़ी करते हैं कार ताे पढ़ लें यह खबर, वाहन चोरी का नया तरीका साामने आया | New method of car theft now captured in CCTV camera in NCR | Patrika News

अगर घर के बाहर खड़ी करते हैं कार ताे पढ़ लें यह खबर, वाहन चोरी का नया तरीका साामने आया

locationगाज़ियाबादPublished: Jan 08, 2021 12:07:44 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

गाजियाबाद क्षेत्र में कार के शीशे ताेड़कर चाेरी की घटना काे अंजाम दे रहे वाहन चाेर
घटना काे अंजाम देने से पहले आस-पास के घराें की कुंडी बाहर से कर देते हैं बंद

car

car

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद ( ghazibad news ) अगर आपकी कार भी घर के बाहर खड़ी हाेती है ताे यह खबर आपके लिए ही है। गाजियााबाद में कार चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरा (CCTV camera ) में कैद हुई है। चोरों ने अब कार चोरी का नया तरीका इजात कर लिया है। चोर अब लॉक नहीं खोल रहे बल्कि शीशा काटकर कार ताेड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

बदायूं गैंगरेप: मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण गांव से ही गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

घटना मोदीनगर इलाके में गोविंदपुरी की सुदामापुरी कॉलोनी की है। यहां चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक गाड़ी के शीशे ताेड़कर उसे चोरी करने का प्रयास किया।चोरों ने गाड़ी का शीशा तोड़ा तो इसकी आवाज गाड़ी के मालिक को सुनाई दी। आनन-फानन में वह बाहर निकला और देखा तो उसकी गाड़ी के अंदर एक चोर बैठा हुआ था और दो बाहर रेकी करने में लगे हुए थे। शोर मचाने के बाद चोर वहां से भाग खड़े हुए।
यह भी पढ़ें

बेसिक शिक्षा विभाग का अवकाश कैलेंडर घाेषित, 2021 में बढ़ गए अवकाश

इससे भी अधिक हैरान कर देने वाली बात यह है कि चोरों ने कार चोरी की घटना काे अंजाम देने से पहले आस-पास के लाेगाें के घर की कुंडी बाहर से लोहे के तार से बंद कर दी। गनीमत रही कि गाड़ी के मालिक के घर का दरवाजा आसानी से खुल गया। वरना चोर अपने मिशन में पूरी तरह कामयाब हो जाते। चोरों की यह सारी करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
यह भी पढ़ें

श्मशान में गोमांस फेंक फरार हुए थे बदमाश, अब पुलिस ने बनाया अपनी गोली का शिकार

मोदीनगर थाना क्षेत्र गोविंदपुरी की सुदामापुरी कॉलोनी गली नंबर 4 में रहने वाले अभय सिंह नाम के युवक ने बताया कि रात के तकरीबन 3:00 बजे के समय चोरों ने घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया जिनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कुछ टूट फूट की आवाज़ आई. जब वह बाहर निकले तो उसकी कार में एक चोर घुसा हुआ था, जिसने गाड़ी चोरी करने का प्रयास किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो