गाज़ियाबाद

गौकशी के आरोप में हत्या मामले में यूपी पुलिस के झूठ का इस वीडियो ने किया पर्दाफाश

वीडियो में साफ दिख रहा है कि भीड़ मृतक के साथी से जबरन गौकशी की घटना को कबूलने का दबाव बना रही है

गाज़ियाबादJun 24, 2018 / 03:23 pm

Iftekhar

गौकशी के आरोप में हत्या मामले में यूपी पुलिस की झूठ का इस वीडियो ने किया पर्दाफाश

हापुड़. हापुड़ जिले में गौकशी के आरोप में पीट-पीट कर मारे गए कासिम के मामले को पुलिस रोडरेज की घटना बता रही है। लेकिन सोशल मीडिया पर शनिवार को जारी हुए एक वीडियो ने पुलिस की पूरी कारगुजारियों का पर्दाफाश कर दिया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवकों की भीड़ एक बुजुर्ग शख्स के साथ खेत में मारपिटाई कर रहे हैं। बुजुर्ग का कुर्ता खून से सना हुआ है और उसके सिर से भी खून बह रहा है। यहां मौजूद कुछ कायर पहले उनसे नाम पूछता है। इसके जवाब में वह बोलते हैं, समीउद्दीन। इसके बाद कुछ लड़के गाली देते हुए उन्हें मारने के लिए खींचने लगते हैं। फिर दूसरा पूछता है, बता तेरे साथ और कौन-कौन थे। इसके जवाब में वह कासिम का नाम लेते हैं। इसके बाद चार बार गाली देते हुए उनसे पूछा जाता है कि और कौन था, उसका नाम भी बता। फिर उनमें से एक पूछता है कि बता यहां क्या कर रहा था। इसके जवाब में वह बोलते हैं कि एक गाय को घेर रहे थे। फिर उनसे पूछा जाता है कि किस लिए गाय घेर रहा था, काटने के लिए। इसके जवाब में वह इससे इंकार करते हैं तो वह वहां मौजूद युवक उन पर थप्पड़ जड़ देता है और चारों तरफ से गालियों की बौछार शुरू हो जाती है। इसी दौरान एक युवक उनकी दाढ़ी पकड़कर खींचने लगता है। फिर उनसे जबरदस्ती कहलवाया जाता है कि गाय को हत्या के लिए घेर रहे थे।

हालांकि, पुलिस को कासिम की मौत और समीउद्दीन की पिटाई के मामले में गाय का कोई लिंक ही नहीं है। पुलिस ने एफआईआर में मोटरसाइकिल से टक्कर का मामला दर्ज किया है। पीड़ित समीउद्दीन के छोटे भाई का आरोप है कि पुलिस ने हमारी मर्जी के खिलाफ एफआईआर में धाराएं लगाई है। यानी पुलिस गौकशी के आरोप में हुई हत्या को हादसा ठहराने पर तुली हुई है। अब इस वीडियो के वायरल होने और पुलिस की थू-थू होने पर इस मामले में जब हापुड़ के एसपी संकल्प शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम इस वीडियो की सत्यता जानने की कोशिश कर रहे हैं। जैसे ही इसकी पुस्टि हो जाएगी, हम इसे जांच में शामिल करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। ये अलग बात है कि पीड़ित और गंभीर रूप से जख्मी समीउद्दीन के छोटे भाई यासीन का आरोप है कि पुलिस ने हमारी शिकायत के मुताबिक एफआईआर नहीं लिखी है। पुलिस भले ही गौकशी के बजाए मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद हुई हाथा-पाई की नतीजे मौत बता रही हो, लेकिन सच्चाई ये है कि पुलिस ने घटना स्थल से कोई मोटरसाइकिल बरामद नहीं की है। वहीं, एक स्थानीय निवासी सुधीर राणा ने बताया कि घटना वाले दिन पुलिस ने उन्हें दो गायों और एक बछड़े को ऱखने के लिए दिए थे।

निजी स्कूलों को लेकर डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान, अभिभावकों के खिले चेहरे


दरअसल, घटना 18 जून की है। बताया जाता है कि कासिम के खेत में एक गाय घुस गई थी, जिसे वो और उनके दोस्त समीउद्दीन भगाने में लगे थे। तभी अचानक कुछ लोगों ने गौकशी का आरोप लगाते हुए कासिम और समीउद्दीन की जमकर पिटाई की। इस दौरान कासिम की मौत हो गई, वहीं समीउद्दीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। एक मिनट तीन सेकेंड के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि समीउद्दीन खून से लतपथ हैं और हाफ रहे हैं। वह लोगों को बार बार सच्चाई बताने की कोशिश कर रहे हैं और खुद को छोड़ देने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन भीड़ उन पर तरस दिखाने के मूड में नहीं दिख रहा है। यहां तक की कुछ लोग उनकी दाढ़ी को भी खिंचते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें
कायरों ने युवती के साथ सरेआम की छेड़छाड़, विरोध करने पर कर दिया ऐसा हाल, आपका भी खौल जाएगा खून


आपको बता दें कि इससे पहले एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें भीड़ पुलिस के सामने घायल अधमरे शख्स को घसीटते हुए ले जा रही थी। इसके बाद जब सोशल मीडिया पर पुलिस की किरकिर हुई तो यूपी पुलिस ने इसके लिए माफी मांगते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर मामले में जांच के आदेश जारी किए है। वहीं कासिम और घायल समयुद्दीन के परिवार ने पुलिस पर एक और आरोप लगाया है कि पुलिस ने पहले से रोड रेज की तहरीर तैयार कर रखी थ, जिस पर उनसे अंगूठा लगवाया गया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.