scriptNumber of applicants getting passport made increased in Ghaziabad Passport Office | Passport: आवेदकों की संख्या बढ़ी तो प्रतिदिन प्रिंट होने लगे 2500 पासपोर्ट | Patrika News

Passport: आवेदकों की संख्या बढ़ी तो प्रतिदिन प्रिंट होने लगे 2500 पासपोर्ट

locationगाज़ियाबादPublished: Nov 02, 2023 11:23:56 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

Ghaziabad Passport Office: पासपोर्ट के लिए आवेदकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसकी वजह से गाजियाबाद रीजन के 13 जिलों में प्रतिदिन दिए जाने वाले अप्वाइंटमेंट की संख्या बढ़ाई है। पहले 950 अप्वाइंट एक दिन में थे। जो अब बढ़ाकर 1450 कर दिए गए हैं।

passports office ghaziabad
गाजियाबाद रीजन पासपोर्ट आफिस में बनते हैं यूपी के 13 जिलों के पासपोर्ट।
Ghaziabad Hindi News: पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इसके कारण अब विभाग ने रोजाना पासपोर्ट प्रिंट करने की संख्या बढ़ाई है। अब प्रतिदिन एक हजार पासपोर्ट अधिक प्रिंट हो रहे हैं। गाजियाबाद रीजन में पूर्व में 1500 पासपोर्ट रोज प्रिंट कर भेजे जाते थे। वहीं अब इनकी संख्या बढ़ाकर 2500 की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.