Passport: आवेदकों की संख्या बढ़ी तो प्रतिदिन प्रिंट होने लगे 2500 पासपोर्ट
गाज़ियाबादPublished: Nov 02, 2023 11:23:56 am
Ghaziabad Passport Office: पासपोर्ट के लिए आवेदकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसकी वजह से गाजियाबाद रीजन के 13 जिलों में प्रतिदिन दिए जाने वाले अप्वाइंटमेंट की संख्या बढ़ाई है। पहले 950 अप्वाइंट एक दिन में थे। जो अब बढ़ाकर 1450 कर दिए गए हैं।


गाजियाबाद रीजन पासपोर्ट आफिस में बनते हैं यूपी के 13 जिलों के पासपोर्ट।
Ghaziabad Hindi News: पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इसके कारण अब विभाग ने रोजाना पासपोर्ट प्रिंट करने की संख्या बढ़ाई है। अब प्रतिदिन एक हजार पासपोर्ट अधिक प्रिंट हो रहे हैं। गाजियाबाद रीजन में पूर्व में 1500 पासपोर्ट रोज प्रिंट कर भेजे जाते थे। वहीं अब इनकी संख्या बढ़ाकर 2500 की गई है।