scriptomicron panic coronavirus broken last 5 months record in Ghaziabad | Omicron की दस्तक के बाद कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, गाजियाबाद में टूटा पिछले 5 महीने का रिकॉर्ड | Patrika News

Omicron की दस्तक के बाद कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, गाजियाबाद में टूटा पिछले 5 महीने का रिकॉर्ड

locationगाज़ियाबादPublished: Dec 27, 2021 11:05:45 am

Submitted by:

lokesh verma

Omicron की दस्तक के बाद गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर मिले संक्रमित मरीजों की संख्या ने 5 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गाजियाबाद जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर 2 बच्चों समेत 16 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

corona.jpg
Omicron की दस्तक के बाद गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है।
Omicron की दस्तक के बाद गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर मिले संक्रमित मरीजों की संख्या ने 5 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गाजियाबाद जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर 2 बच्चों समेत 16 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इन संक्रमितों में से 8 मरीज दो ही परिवार से हैं। इसके बाद अब गाजियाबाद में संक्रमित मरीजों की संख्या 57 पर पहुंच चुकी है। यदि दिसंबर की बात की जाए तो तीसरी लहर के बाद दिसंबर में 85 संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसे फैलने से रोकने के लिए कई तरह की योजनाओं पर कार्य कर रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.