scriptकेंद्रीय मंत्री का का पार्टी में ही बढ़ा विरोध, विधयकों और मेयर ने पार्टी हाईकमान को लिख कर दिया,इस तारीख को आएगी बीजेपी की पहली लिस्ट | On March 18, the first list of BJP can be released, instead of VK Sing | Patrika News
गाज़ियाबाद

केंद्रीय मंत्री का का पार्टी में ही बढ़ा विरोध, विधयकों और मेयर ने पार्टी हाईकमान को लिख कर दिया,इस तारीख को आएगी बीजेपी की पहली लिस्ट

-गाजियाबाद को वीके सिंह मंजूर नहीं !
-उम्मीदवारों में संगीत सोम के नाम आगे
-पार्टी के कई नेताओं ने वीके सिंह को कहा ना

गाज़ियाबादMar 16, 2019 / 10:55 am

Ashutosh Pathak

ghaziabad

केंद्रीय मंत्री का का पार्टी में ही बढ़ा विरोध, विधयकों और मेयर ने पार्टी हाईकमान को लिख कर दिया,इस तारिख को आएगी बीजेपी की पहली लिस्ट

गाजियाबाद। पश्चिमी यूपी के कई शहरों में पहले चरण में मतदान होना है, ऐसे में जहां गठबंधन की पार्टियां और कांग्रेस एक के बाद एक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही हैं। वहीं बीजेपी ने पश्चिमी यूपी के लिए अभी तक एक भी उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं किया है। इस बीच खबर है कि गाजियाबाद से इस बार वीके सिंह का टिकट कट सकता है। इतना ही नहीं चर्चा है कि इस बार गाजियाबाद से बाहरी को टिकट मिल सकता है। जिसमें सबसे ज्यादा आगे नाम संगीत सोम का चल रहा है।
विधायकों और मेयर ने किया विरोध-

दरअसल केंद्रीय मंत्री और सासंद वीके सिंह के खिलाफ पार्टी से ही आवाज उठने लगी हैं। एक बीजेपी कार्यकर्ता ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि गाजियाबाद के विधायकों और मेयर ने पार्टी हाईकमान से साफ कह दिया है कि उन्हें गाजियाबाद से वीके सिंह नहीं चाहिए। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि वीके सिंह के पास कार्यकर्ता और पार्टी नेताओं से मिलने तक का समय नहीं रहता है और केंद्रीय मंत्री गाजियाबाद कम ही आते हैं। जिसकी वजह से बीजेपी में एक धड़ा उनसे नाराज चल रहा है। खबर है की गुर्जर भी संसद से नाराज चल रहे हैं। इसलिए बीजेपी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।
इस तारीख को जारी हो सकती है पहली लिस्ट-

जाहिर है संगठन इसमें कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा। जिसके वजह से इस बार वीके सिंह को हरियाणा से उतारा जा सकता है। जबकि गाजियाबाद से संगीत सोम का नाम आगे चल रहा है। वहीं बीजेपी की पहली लिस्ट को लेकर बताया कि उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल दौर में है और होली से पहले ही यानी 18 मार्च तक पहली लिस्ट जारी हो सकती है। हालाकि बीजेपी कार्यकर्ता का कहना है कि संगठन जो भी फैसला लेगा और जिसे भी उम्मीदवार उतारेगा सभी मिलकर उसका समर्थन करेंगे क्योंकि पार्टी सबको साथ लेकर चलती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो