दरअसल, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को भारत लाने के लिए सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है, जिसके तहत दिल्ली-मुंबई के साथ गाजियाबाद के हिंडन बेस पर बुखारेस्ट (रोमानिया) और बुडापेस्ट (हंगरी) से भारतीय नागरिकों को लेकर लगातार फ्लाइट पहुंच रही हैं। अकेले हिंडन एयरबेस पर अब तक आठ फ्लाइट के माध्यम से 1218 भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट किया जा चुका है। शुक्रवार सुबह 6 बजे पहुंची फ्लाइट में यूपी, दिल्ली समेत अन्य राज्यों के छात्र थे। इनमें से 9 छात्र गाजियाबाद के भी थे, जो अपने घर सकुशल पहुंच चुके हैं। अभी तक गाजियाबाद के 15 स्टूडेंट्स पहुंचे हैं, जबकि 35 अभी यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हुए हैं।
हिंडन एयरबेस पर उतरने वाले सभी छात्रों और उनके परिजनों ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया है। इन छात्रों की आपबीती वाकई झकझोर देने वाली और रोंगटे खड़े करने वाली है। क्योंकि उन्होंने अपनी आंखों से तबाही का मंजर देखा है। छात्रों का कहना है कि जब तक वह एयरलिफ्ट होकर अपने देश नहीं पहुंच गए, तब तक उनकी सांसें अटकी रहीं। जैसे ही उन्होंने भारत की जमीन पर पैर रखा तो उनकी जान में जान आई।
यह भी पढ़ें-
यूक्रेन से घर पहुंचे फरहान की खुशी का ठिकाना नहीं, परिजन ने केंद्र व प्रदेश सरकार को दिया धन्यवाद गाजियाबाद प्रशासन की 6 टीम सभी को पहुंचा रही घर गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यूक्रेन में फंसे जिले के सभी भारतीय छात्रों को जल्द से जल्द एयरलिफ्ट कराने के बाद घर पहुंचाने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है। इनमें से 3 टीम 8 गाड़ियों के साथ इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और 3 टीम हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर लगाई गई हैं। ये टीम भारत आने वाले छात्रों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि छात्र या उनके परिजन किसी भी तरह की जानकारी लिए फोन नंबर 6307813521 पर कॉल कर सकते हैं।