scriptPanic button and VLT system installed in UP roadways buses under Nirbhaya yojna | यूपी रोडवेज बसों में लगेगा पैनिक बटन और VLT सिस्टम, बस स्टेशन होंगे LED डिस्पले से लैस | Patrika News

यूपी रोडवेज बसों में लगेगा पैनिक बटन और VLT सिस्टम, बस स्टेशन होंगे LED डिस्पले से लैस

locationगाज़ियाबादPublished: Oct 08, 2023 07:17:41 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

Ghaziabad News: यूपी के 100 बस स्टेशनों पर एलइडी डिस्पले पैनल्स एवं यात्री उद्घोषणा तंत्र की स्थापना होगी। इसके लिए निर्भया योजना के तहत पहले चरण में गाजियाबाद और लखनऊ में बसों में वीएलटी और पैनिक बटन लगाए जाएंगे।

Ghaziabad news
निर्भया योजना के तहत यूपी रोडवेज बसों में लगेगा पैनिक बटन और वीएलटी सिस्टम
Ghaziabad News: योगी सरकार की ओर से निर्भया योजना के अन्तर्गत बस स्टेशनों पर एलईडी डिस्प्ले पैनल लगाए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश परिवहन निगम के अधिकारियों को दिया है। परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 100 बस स्टेशनों पर एलइडी डिस्पले पैनल्स एवं यात्री उद्घोषणा तंत्र की स्थापना की जाएगी। इसमें से 85 बस स्टेशनों की सूची अंतिमकृत कर ली गई है। शेष बस स्टेशनों की सूची शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी।

डिस्प्ले पैनल लगने से रोडवेज बस अड्डों पर यात्रियों को सुविधा होगी। बसों के आने जाने का समय और किस रूट पर कितनी बसें हैं और कब जाएगी। ये सब एलईडी डिस्प्ले पैनल पर आ जाएगा। गाजियाबाद के बाद मेरठ रीजन के रोडवेज बस अडडों पर भी एलईडभ् डिस्पले पैनल लगाए जाएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.