script

योगी सरकार के फीस रेगुलेटरी बिल को अभिभावको ने किया खारिज, 28 को होगा हल्ला बोल

locationगाज़ियाबादPublished: Apr 23, 2018 01:19:18 pm

योगी सरकार के मंत्री पर साधा निशाना, अभिभावको ने बताया लूट वाला बिल

cm yogi adityanath image
गाजियाबाद। प्राईवेट स्कूलों की तरफ से अभिभावकों की जेब पर डाले जा रही डकैती को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की तरफ से फीस रेगूलेटरी बिल तैयार किया गया था। बिल को अभिभावकों ने सिरे से खारिज कर दिया। गाजियाबाद में एक बैठक करके अभिभावकों ने बिल को लूटने वाला बिल बताया। इस दौरान सभी ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार प्राईवेट स्कूलों को राहत देने की कोशिश कर रही है। 28 अप्रैल को शिक्षा बचाओ मार्च निकाल कर बिल का विरोध जाहिर किया जाएगा।
वेस्ट यूपी को साधने के लिए गाजियाबाद पहुंचे बीजेपी के दिग्गज,सांसद ने कहीं ये बात

प्राइवेट स्कूलों के फेवर में है कई प्रावधान
वैशाली के सेक्टर 1 पार्क में गाजियाबाद पैरेट्स एसोसिएशन की बैठक में पैरेंट ने यह निर्णय लिया। एसोसिएशन संरक्षक सत्यपाल चौधरी ने बताया कि प्राइवेट स्कूल संचालकों के हित संरक्षण करने वाला बिल बनाकर सरकार ने पैरेंट को ठगने का काम किया है। मुख्यमंन्त्री और शिक्षा मंत्री के बयानों से लग रहा था कि पैरेंट को बहुत बड़ी राहत दी गई है और प्राइवेट स्कूल वालो की नकेल कस दी गई है लेकिन बिल में संयुक्त वार्षिक शुल्क, स्कूल परिसर में व्यवसायिक गतिविधि चलाने की अनुमति सहित अनेक प्रावधान शिक्षा माफिया के पक्ष में कर दिए गए हैं।
बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने गैंगरेप आरोपियों के लिए दिया ये बड़ा बयान

योगी सरकार के मंत्री और सांसद की भूमिका पर सवाल
एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि भाजपा नेताओं और मंत्रियों ने उन्हें धोखा दिया है। कई बार लखनऊ बुलाकर उनसे बिल ड्राफ्टिंग कराई गई, संसोधन मांगे गए लेकिन शिक्षा माफिया द्वारा तैयार ड्राफ्ट को बिल के रूप में पेश कर दिया गया। दिल्ली में आम आदमी की सरकार में शिक्षा सुधार को लेकर इच्छाशक्ति थी तो वहां शिक्षा सुधार पर काम हुआ। लेकिन उप्र सरकार शिक्षा माफिया के इशारे पर काम करती नजर आई।। योगी सरकार के मंत्री अतुल गर्ग और राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल द्वारा गाजियाबाद के प्राइवेट स्कूल संचालकों की पैरवी करना निंदनीय है।
यूपी के इस शहर में चोरी की बिजली से पार्को में चल रहे समर्सिबल और स्ट्रीट लाइट

कलेक्ट्रेट तक निकाला जाएगा मार्च
एसोसिएशन की अध्यक्षा सीमा त्यागी ने बताया कि 28 अप्रैल को इस लूट के बिल को बेनकाब किया जाएगा। मार्च निकाल कर भाजपा द्वारा पोषित शिक्षा माफियाओं की करतूतों का खुलासा किया जाएगा। एजुकेशन बिल के विरोध के बिल के लिए एमएमएच कॉलेज के पार्क से कलक्ट्रेट तक निकलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो