दरअसल, थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाली पीड़िता ने थाने पर तहरीर दी है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी। उसके एक बेटा और एक बेटी भी है। महिला का पति निजी कंपनी में नौकरी करता है, जिसके अपनी सहकर्मी के साथ ही संबंध बन गए। इसे लेकर कुछ शक हुआ तो दोनों के बीच अनबन होने लगी। पति ने अपनी सहकर्मी से दूर रहने की बात कही। इसके बाद अचानक पति दूसरी कंपनी में जॉब करने लगा और सहकर्मी भी उसी कंपनी में जॉब करने लगी तो दोनों के बीच फिर से संबंध बन गए।
यह भी पढ़ें -
कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल रंगे हाथ पकड़ा तो धमकी देकर हो गया फरार पीड़िता को इसकी जानकारी मिली तो उसन पति को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई और पति का पीछा करना शुरू कर दिया। महिला कंपनी के बाहर बैठकर पति की निगरानी करने लगी। उसने बताया कि लंच के दौरान 6 जून को पति और सहकर्मी स्कूटी पर सवार होकर निकले। उसने ऑटो से पीछा कर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। महिला का आरोप है कि दोनों इस तरह स्कूटी पर सवार थे। जैसे पति पत्नी साथ बैठकर जाते हैं। पीड़िता ने बीच सड़क पर ही दोनों को रोककर हंगामा कर दिया। इस पर पति ने सड़क पर ही पत्नी को पीटा और मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें -
सिर्फ एक रसगुल्ले ने कराया बवाल दूल्हे ने शादी से किया इनकार, हकीकत जानेंगे तो खूब हंसेंगे आरोपी के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई मधुबन बापूधाम के एसओ मुनेश सिंह ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। पीड़िता ने तहरीर दी है, उसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट और बयान के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।