scriptpeople will not be able to get second arms license in ghaziabad | Arms License : हथियारों के शौकीन ध्यान दें... अब नहीं बनवा सकेंगे दूसरा शस्त्र लाइसेंस, जारी हुआ आदेश | Patrika News

Arms License : हथियारों के शौकीन ध्यान दें... अब नहीं बनवा सकेंगे दूसरा शस्त्र लाइसेंस, जारी हुआ आदेश

locationगाज़ियाबादPublished: Oct 13, 2022 03:27:14 pm

Submitted by:

lokesh verma

Arms License : शस्त्र लाइसेंस को लेकर Ghaziabad DM ने नया आदेश जारी किया है। आदेश के तहत अब पहले से एक शस्त्र लाइसेंस रखने वाले लोग दूसरा शस्त्र लाइसेंस नहीं बनवा सकेंगे।

people-will-not-be-able-to-get-second-arms-license-in-ghaziabad.jpg
गाजियाबाद में अब नहीं बनवा सकेंगे दूसरा शस्त्र लाइसेंस।
Arms License : हथियारों के शौकीनों के लिए जरूरी खबर है। यदि आप एक शस्त्र लाइसेंस (First Arms License) रखते हैं और दूसरा शस्त्र लाइसेंस भी बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस विचार को त्याग दीजिये। अगर नियमानुसार आप दूसरे शस्त्र लाइसेंस (Second Arms License) के लिए आवेदन भी करेंगे तो पुलिस उसकी संस्तुति ही नहीं करेगी। बता दें कि इसको लेकर गाजियाबाद जिलाधिकारी (Ghaziabad DM) राकेश कुमार सिंह की तरफ से एसएसपी मुनिराज जी को एक पत्र प्रेषित किया गया है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा है कि पहले से ही एक शस्त्र लाइसेंस रखने वाले किसी व्यक्ति को दूसरे शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करने पर उसकी संस्तुति न की जाए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.