scriptपेट्रोल-डीजल दामों में आज फिर हुई बढ़ातरी, जानिये आज के रेट | petrol diesel cng rate today 13 september 2019 in ghaziabad | Patrika News

पेट्रोल-डीजल दामों में आज फिर हुई बढ़ातरी, जानिये आज के रेट

locationगाज़ियाबादPublished: Sep 13, 2019 12:26:51 pm

Submitted by:

lokesh verma

Highlights- गाजियाबाद में फिर बढ़ी पेट्रोल की दर – डीजल की दरों में भी लगातार बढ़ोतरी- CNG के दरों में कोई बदलाव नहीं

petrol-diesel-price.jpg
गाजियाबाद. पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ाेतरी की जा रही है। एक माह पहले जहां गाजियाबाद में पेट्रोल के रेट 71.41 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 13 सिंतबर को करीब सवा दो रुपये के इजाफे के साथ 73.70 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। इसी तरह डीजल की बात करें तो एक माह पहले डीजल 64.54 रुपये प्रति लीटर था, जिसमें करीब एक रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 13 सिंतबर को गाजियाबाद में डीजल 65.42 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। इसके अलावा CNG के दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 13 सितंबर को CNG 52.95 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेची जा रही है।
Today Petrol Price In Ghaziabad

बता दें कि गाजियाबाद में 13 सितंबर को पेट्रोल के दाम 73.70 रुपये प्रति लीटर रहे, जो 12 September के मुकाबले .05 पैसे अधिक हैं। 12 सितंबर को गाजियाबाद में पेट्रोल के भाव 73.65 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं एक माह पूर्व यानी अगस्त की बात करें तो पेट्रोल के भाव 71.41 रुपये प्रति लीटर थे। इस तरह एक माह में 2.29 रुपये की वृद्धि दर्ज की गर्इ है।
13 सितंबर – ₹ 73.70

12 सितंबर – ₹ 73.65

11 सितंबर – ₹ 73.60

एक माह पहले- ₹ 71.41

Today Diesel Price In Ghaziabad

वहीं 13 सितंबर 2019 को गाजियाबाद में डीजल का 65.42 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है। जबकि 12 सितंबर के मुकाबले 8 पैसे अधिक हैं। बता दें कि एक माह पहले डीजल के भाव 64.54 रुपये प्रति लीटर था, जो 13 सितंबर के मुकाबले करीब एक रुपया अधिक हैं।
13 सितंबर – ₹ 65.42

12 सितंबर – ₹ 65.34

11 सितंबर – ₹ 65.3

एक माह पहले- ₹ 64.54

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो