इस पूरे मामले की शिकायत गाजियाबाद पुलिस से करते हुए हिंदू स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल यादव ने गाजियाबाद एसपी देहात से महामंडलेश्वर की सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है। उन्होंने गाजियाबाद के एसपी देहात को पत्र लिखकर पूरे मामले की शिकायत करते हुए बताया कि यति नरसिंहानंद की जान को खतरा हो सकता है। पुलिस से की गई शिकायत में बताया गया है कि यह धमकी हिंदू स्वाभिमान के दिल्ली प्रदेश के सचिव पंकज मिश्रा के फोन पर दी गई है।
कॉलर ने किसी अज्ञात नंबर से पंकज मिश्रा को कॉल किया और खुद को दुबई का खान बताया, कहा कि आगामी 20 तारीख तक वह यति नरसिंहानंद और उनके साथियों काे मार डालेगा। कॉलर ने यह भी कहा कि नरसिंहानंद मुस्लिमों को लेकर हमेशा अशोभनीय टिप्पणी करते हैं विरोधी बयान देते हैं। इससे आगे कॉलर ने कहा कि यति नरसिंहानंद जो टिप्पणी करते हैं उन टिप्पणी से वह बेहद क्षुब्ध है और यही कारण है कि वह 20 तारीख तक यति नरसिंहानंद काे मार डालेगा। धमकी मिलने की बात सामने आने के बाद अब पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिलती रही हैं धमकियां डासना मंदिर के पीठाधीश्वर नरसिंहानंद को धमकी मिलने की यह पहली घटना नहीं है। 2021 में मेरठ के रहने वाले दानिश ने यति नरसिंहानंद का सिर काटने वाले को 51 लाख रुपये इनाम देने की बात कही थी। जुलाई 2021 में उन्हें हापुड़ चुंगी पर दो अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी थी। करीब सात वर्ष पूर्व भी उन्हे सऊदी अरेबिया से फोन कॉल पर इस तरह की धमकी मिल चुकी है।