script

यमला पगला दीवाना की तरह इस शहर में बाप बेेटे मिलकर करते है लूट, ये हुआ बड़ा खुलासा

locationगाज़ियाबादPublished: Feb 24, 2018 12:39:17 pm

व्यापारी के घर में की थी लाखों रूपये की लूट, चार शातिर हुए गिरफ्तार

ghaziabad police photo
गाजियाबाद। फिल्म यमला पगला दीवाना में धर्मेन्द और बाबी देवल मिलकर लोगों के साथ में ठगी और लूट की वारदात को अंजाम देते थे। रील लाइफ की तरह रीयल लाइफ में भी एनसीआर के गाजियाबाद में ऐसा ही गैंग का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। जिसमें बाप और बेटे मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। हाल ही में बाप बेेटे ने अपने सात साथियों के साथ में एक लोहा व्यापारी के घर में घुसकर लाईसेंसी पिस्टल, एक्सयूवी कार समेत कई लाख रूपये की लूट की थी। पुलिस ने लूट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिसम्बर माह में हुई थी लूट
सिहानी गेट पुलिस के मुताबिक सात शातिर बदमाशों ने नेहरु नगर सेकंड में नरेंद्र कुमार लोहा व्यापारी के यहां डकैती की घटना को अंजाम दिया था ।बदमाशों ने लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस, सोने चांदी के जेवरात, नगदी और एक XUV गाड़ी को लूटा था ।जबकि XUV गाड़ी को पुलिस ने पूर्व में ही बरामद कर लिया था ।
हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर सड़क पर उतरे अधिकवक्ता, डासना टोल किया फ्री

चार शातिर किए गए गिरफ्तार
लूट के मामले में पुलिस ने धर्मपाल, महावीर ,सुरेंद्र और अशोक को गिरफ्तार किया है। धर्मवीर अपने बेटे
महावीर और सुरेंद्र के साथ में लूट की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस का कहना है कि संजय जाट, नवीन, चंचल अभी फरार चल रहे है। उनके रिश्तेदारों औ परिवार के लोगों से लोकेशन को जाना जारा रहा है। जल्द ही बाकि शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अब बसों में बैठे-बैठे ऐसे करें मनपसंद खाने का आर्डर

एसएसपी कहना
एसएसपी हरिनारायण सिंह ने पेस वार्ता करके मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्तों के पास से लूटे गए सामान को भी बरामद कर लिया है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है। जल्द ही बाकि को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो