scriptpolice arrested a waiter with 1 lakh 25 thousand rupees and hammer | वेटर के पास सवा लाख रूपये, हथौड़ी देख चकराई पुलिस, फिर हुआ बड़ा खुलासा | Patrika News

वेटर के पास सवा लाख रूपये, हथौड़ी देख चकराई पुलिस, फिर हुआ बड़ा खुलासा

locationगाज़ियाबादPublished: Oct 15, 2023 03:27:02 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

UP News: गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच ने एक अनोखे चोर को गिरफ्तार किया है। चोर की तीन गर्लफ्रेंड है जिनके खर्चे उठाने के लिए वह चोरी करते हैं आइये जानते हैं पूरा मामला।

police arrested a waiter with 1 lakh 25 thousand rupees and hammer
UP News: गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच ने चोरी के आरोप में एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसकी तीन गर्लफ्रेंड हैं, अपनी गर्लफ्रेंडों को महंगी बाइक पर घुमाता था, पब में ले जाकर शराब पिलाता था। टशन दिखाने के लिए हजारों रुपये टिप देता था। आइये इस अनोखे चोर की कहानी जानते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.