Ghaziabad : फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा गाजियाबाद, लगातार 2 एनकाउंटर में 4 बदमाशों को मारी गोली
गाज़ियाबादPublished: Oct 12, 2022 03:37:22 pm
गाजियाबाद की थाना सिहानी गेट और थाना कविनगर पुलिस ने लगातार दो एनकाउंटर में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गोली मारकर दबोचा है।
गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट और थाना कविनगर में हुई लगातार दो मुठभेड़ में पुलिस ने चार बदमाशों गोली मारकर गिरफ्तार किया है। जबकि दो बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, सभी बदमाश एक ही गैंग के सदस्य हैं, जिन्होंने थाना सिहानी गेट इलाके के नेहरू नगर में 7 अक्टूबर को एक कारोबारी के घर में घुसककर महिला व उसकी बेटी को बंधक बनाकर लूट की वारदात की थी।