गाज़ियाबाद

योगी के आदेश पर इस महानगर में 95 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, जांच में जुटा प्रशासन मचा हड़कंप

एेसे किया गया घोटाला जांच में खुल रहे लोगों के नाम

गाज़ियाबादAug 29, 2018 / 01:33 pm

Nitin Sharma

योगी के आदेश पर इस महानगर में 95 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, जांच में जुटा प्रशासन मचा हड़कंप

गाजियाबाद।प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेते ही तमाम दावे किए थे। लेकिन उत्तर प्रदेश के 43 जिलों में सामने आए राशन घोटाले इन दावों को पोल खोलकर रख दी। इस मामले में महानगर में राशन डीलरों ने गरीबों को मिलने वाले अनाज पर बड़ा खेल खेला है। जिसमें आधार कार्ड के नंबराें के साथ छेड़छाड़ कर करीब 50 लाख रुपए के राशन को हड़पने का काम किया। जिसकी शिकायत शासन को मिली थी। इसके बाद प्रशासन द्वारा 102 राशन कार्ड डीलर समेत कुल 95 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अभी भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गहन जांच की जा रही है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-भाजपा मंत्री ने कहा घोटाले बाज सीधे जाएंगे जेल, इस सरकार में दोषी को नहीं कोर्इ राहत

इतने राशन डीलरों ने रच दिया पूरा घोटाला

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार राशन डीलरों द्वारा अनाज घोटाले का मामला 21 अगस्त को सामने आया था। और खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा गहन जांच की गई। जिसकी जांच के बाद पता चला कि आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा कर हुए अनाज घोटाले में नोएडा के दो शख्स भी शामिल है ।जिनके द्वारा फर्जी आधार कार्ड तैयार किए गए और 102 डीलर की मिलीभगत पाई गई ।और इस पूरे मामले में नोएडा के रहने वाले जीतू और रोहित नाम के दो ऑपरेटर की मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं। इस पूरे मामले में गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी का कहना है कि 21 अगस्त को यह मामला सामने आया था। और तत्काल प्रभाव से इसकी गहन जांच के आदेश किए गए थे। जिसके बाद से पता चला कि नोएडा के रहने वाले दो ऑपरेटरों के साथ मिलकर कुल 102 राशन डीलरों ने अनाज घोटाले का षड्यंत्र रच डाला। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में 102 राशन डीलरों के अलावा जो इस मामले में दोषी पाए गए हैं। कुल 95 लोगों के खिलाफ अलग-अलग इलाके के थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इस डेटाबेस से की गर्इ छेड़छाड़

जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है। कि एनआईसी के डाटा बेस से छेड़छाड़ कर और ई पॉस मशीन को हैक कर यह फर्जीवाड़ा किया गया है ।इसमें 77 आधार कार्ड धारक भी शामिल रहे हैं ।जांच में पाया गया है। कि तीन आधार कार्ड को एक मशीन में ही एक हजार से ज्यादा बार इस्तेमाल कर लिया गया ।इसके अलावा 69 आधार कार्ड का 16558 बार इस्तेमाल किया गया है।उन्होंने बताया कि गहन जांच के बाद पता चला है कि जुलाई 2018 में गाजियाबाद में करीब 50 लाख से ज्यादा राशन के घोटाले की बात सामने आई है। रितु माहेश्वरी का कहना है कि अभी भी इस पूरे मामले की जांच चल रही है और अभी तक इस पूरे मामले में 95 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए शासन को रिपोर्ट सौंप दी गई है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.