scriptयूपी के पुलिस अधिकारी से ही ठग लिए 4 लाख रुपये | Police officer cheat by 4 lakh rupees in naterwerlal | Patrika News

यूपी के पुलिस अधिकारी से ही ठग लिए 4 लाख रुपये

locationगाज़ियाबादPublished: Apr 25, 2018 03:42:31 pm

Submitted by:

virendra sharma

प्लॉट दिलाने की एवज में पुलिस के अधिकारी से 4 लाख रुपये से अधिक ठगे
 

police
हापुड़. यूपी के जनपद हापुड़ में पुलिस अधिकारी को ही ठग लिया। पुलिस अधिकारी को नटवरलाल ने प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की है। नटवरलाल पुलिस अधिकारी को 4 लाख रूपये से अधिक का चुना लगाकर फरार हो गया। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। हापुड़ के रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात आरआई ब्रह्म सिंह को प्लॉट दिखाया गया था। प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों रूपये की टोपी पहनाकर नटवरलाल फरार हो गए। अधिकारी के साथ हुई ठगी की घटना के बाद में पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस एक्सप्रेस-वे पर चलना है अनसेफ, बढ़ गई लूट की वारदात

जानकारी के अनुसार रिजर्व पुलिस लाइन हापुड़ में तैनात आरआई ने प्लॉट खरीदने के लिए एक युवक को चार लाख रुपये दिए थे। नटवरलाल ने न तो पुलिस अधिकारी को प्लॉट दिलाया और न ही उनके 4 लाख रुपये वापस किए। काफी समय तक मांगने पर भी आरोपी ने उन्हें रूपये नहीं लौटाए। आखिरकार पुलिस अधिकारी को खुद भी पुलिस का सहारा लेना पड़ा। आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मंच गया और पुलिस तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

जानें कैसे,पुलिस को मुंबई से आया फोन कि नोएडा में बदमाश उखाड़ रहे हैं एटीएम

पुलिस अधिकारी के साथ हुई ठगी के बाद में विभागीय महकमा हरकत में आ गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अधिकारियों की माने तो जल्द ही उसे तलाश कर लिया जाएगा। दरअसल में काफी समय पहले आरोपी नेे उनसे प्लॉट के एवज में रुपये लिए थे। बताया गया है कि काफी लंबे वक्स से वह उन्हें प्लॉट देने के लिए टरकाता आ रहा था। जबकि आरआई उससे जल्द प्लॉट देने की मांग कर रहे थे। आरोप है कि वह एक नहीं सुन रहा था। हापुड़ के एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो