scriptGhaziabad: ये जनधन खाताधारक अपने अकाउंट से निकाल सकते हैं रुपये | pradhanmantri jandhan accounts latest update news in hindi | Patrika News

Ghaziabad: ये जनधन खाताधारक अपने अकाउंट से निकाल सकते हैं रुपये

locationगाज़ियाबादPublished: Apr 07, 2020 03:22:32 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

एक लाख से ज्यादा खातों में 5 करोड़ से अधिक रकम जमा
3 अप्रैल से बैंकों से शुरू हो चुका है भुगतान
जनपद में 8 लाख 42 हजार प्रधानमंत्री जनधन खाते हैं

 

500.jpg
गाजियाबाद। लॉकडाउन के दौरान केंद्र व राज्य सरकार गरीब और दिहाड़ी मजदूरों का खासा ख्याल रख रही है। उनके जीवनयापन के लिए फिलहाल जनधन खातों में 500 रुपये पहुंचाए गए हैं। गाजियाबाद के एक लाख जनधन खातों में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हो चुके हैं। बैंकों में इसका भुगतान भी शुरू हो चुका है। बैंक लीड अधिकारी के मुताबिक, 3 अप्रैल से बैंकों से लोगों ने पैसे निकालने शुरू कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें

Baghpat: 1076 पर सबसे ज्यादा ये शिकायतें की गईं मुख्यमंत्री से

2 अप्रैल को डाली गई धनराशि

लीड बैंक अधिकारी एसपी सिंह का कहना है कि जनधन खातों में अब तक 1 लाख से ज्यादा अकाउंट्स में रुपये डाले जा चुके हैं। जिन जनधन खातों का अंतिम नंबर 0 या 1 है, उनके खातों में 2 अप्रैल को धनराशि जमा कर दी गई है। उन अकाउंट्स से 3 अप्रैल को रुपये निकाले जाने शुरू कर दिए गए हैं। इसी तरह जिनके अकाउंट नंबर का अंतिम अंक 2 या 3 है, उनके खातों से 3 अप्रैल को रुपये जमा हो गए थे। उनके खातों से भी भुगतान किया जाने लगा है।
यह भी पढ़ें

World Health Day: कोरोना को मात देकर लौटे डॉक्टर बोले— जल्द मरीजों का इलाज करूंगा

इनके अकाउंट्स में भी जमा हुए रुपये

4 या 5 अंतिम अंकों वाले अकाउंट में भी सरकार ने रुपये जमा कर दिए हैं। इसमें से भी 7 अप्रैल को लोगों ने रुपये विड्रा कराने शुरू कर दिए हैं। लीड बैंक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को 6 या 7 अंतिम अंकों वाले अकाउंट में भी रुपये आ गए हैं। बुधवार से इनसे भी रुपये निकाले जा सकते हैं। इसके अलावा 8 और 9 अंकों वाले अकाउंट होल्डर्स का भुगतान 9 अप्रैल से किया जाएगा। उनके अनुसार, जनपद में 8 लाख 42 हजार प्रधानमंत्री जनधन खाते हैं। एसबीआई नवयुग मार्केट ब्रांच के मैनेजर हरि शंकर शिशोदिया का कहना है कि कोई भी जनधन खाता धारक पासबुक लाकर अपने रुपये निकाल सकता है। उनके यहां सोशल डिस्टैंशिंग का भी ध्यान रखा गया है। साथ ही सैनिटाइजर से सबके हाथ साफ कराए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो