scriptचूहे का कारनामा: सबस्टेशन में घुसे चूहे ने गुल कर दी शहर की बिजली, लोगों ने जागकर काटी रात | rat that entered the substation cut off the city's electricity | Patrika News

चूहे का कारनामा: सबस्टेशन में घुसे चूहे ने गुल कर दी शहर की बिजली, लोगों ने जागकर काटी रात

locationगाज़ियाबादPublished: Jul 11, 2021 12:44:27 pm

Submitted by:

lokesh verma

साहिबाबाद के वसुंधरा सेक्टर-19 स्थित सबस्टेशन में लगी मशीन में घुसे एक चूहे ने काटी शहर की बत्ती

rat-power-cut.jpg
गाजियाबाद. साहिबाबाद के वसुंधरा सेक्टर-19 स्थित सबस्टेशन में लगी मशीन में घुसे एक चूहे ने शहर की बत्ती गुल कर दी। इस कारण लोगों को भीषण गर्मी में जागकर रात गुजारनी पड़ी। बताया जा रहा है कि चूहे के कारण शुक्रवार को सेक्टर-15 के शिखर एंक्लेव सहित अन्य इलाकों में सवा 4 घंटे बत्ती गुल रही। जबकि साहिबाबाद में 220 केवीए ट्रांसमिशन सर्किट में खराबी के चलते गुरुवार रात करीब 5 घंटे वसुंधरा सेक्टर-4, सूर्य नगर और साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की बत्ती गुल रही। कई घंटों से परेशान उपभोक्ताओं ने अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद फॉल्ट ढूंढकर तड़के तीन बजे बिजली सप्लाई की गई।
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी में दोगुनी हुई बिजली की खपत, पावर कट और लो वोल्टेज से जनता त्रस्त

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वसुंधरा सेक्टर-15 के शिखर एंक्लेव निवासी संदीप गुप्ता का कहना है कि अचानक बिजली जाने पर उन्होंने विद्युत विभाग को फोन किया तो अधिकारियों ने कुछ देर बाद आपूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया। आरोप है कि सवा चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। जबकि एसडीओ वाईपी शर्मा ने कटौती के आरोप को निराधार बताया। उन्होंने बताया कि सबस्टेशन की मशीन में चूहा घुस गया था। इस वजह से थोड़ी दिक्कत आई। चूहे को निकालने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वह मशीन के अंदर ही मर गया। इसके बाद फीडर बंद कर चूहे को बाहर निकाला गया
अधिक गर्मी से हो रहे फॉल्ट

अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार का कहना है कि पारा 40 डिग्री से अधिक होने पर ट्रांसफार्मर में फॉल्ट हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान एल्युमुनियम का एंगल ट्रांसफार्मर अधिक तापमान से टूट जाता है। वहीं, बारिश का पानी तारों पर आने के चलते भी ट्रांसफार्मर में फॉल्ट होते जाते हैं। कई कॉलोनियों में 200 और 400 केवीए के ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड बढ़ने से भी फॉल्ट होते रहते हैं। हाल ही में नए एंगल समेत अन्य उपकरण की खरीदी की गई है। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो