scriptReality Check: Diwali पर बंद हो जाएगी यूपी पुलिस की यह जरूरी सेवा! | Reality Check Of UP 100 Service Will Be Closed After 26 October | Patrika News

Reality Check: Diwali पर बंद हो जाएगी यूपी पुलिस की यह जरूरी सेवा!

locationगाज़ियाबादPublished: Oct 21, 2019 12:56:50 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

26 October के बाद 100 नंबर की जगह काम करेगा 112 नंबर
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है यह मैसेज
Ghaziabad के SP City ने बताई मैसेज की पूरी सच्‍चाई

up_police.jpg
गाजियाबाद। आजकल सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से फैल रहा है। इसमें लिखा है कि यूपी पुलिस (UP Police) की 100 नंबर सेवा बंद होने वाली है। इसकी जगह अब लोगों को 112 नंबर डायल करना होगा। मैसेज में यह भी कहा जा रहा है क‍ि दिवाली (Diwali) पर यूपी पुलिस की 100 नंबर सेवा बंद हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी ने दी चेतावनी- दिवाली पर खेला जुआ तो लगाई जाएगी रासुका

ये नंबर होगा लागू

चर्चा है कि 26 अक्‍टूबर (October) के बाद 100 नंबर की जगह 112 नंबर काम करेगा। पुलिस से संबंधित किसी भी मदद के लिए 26 के बाद 112 नंबर डायल करना होगा। पुलिस का इमरजेंसी कॉल नंबर 112 लागू हो जाएगा। इसके साथ ही इमरजेंसी (Emergency) में मदद के लिए इस्‍तेमाल होने वाले नंबर 101 और 102 भी बंद हो जाएंगे। इनकी जगह भी 26 अक्‍टूबर के बाद 112 नंबर को ही डायल करना होगा।
यह भी पढ़ें

कमलेश हत्याकांड: इस वजह से पुलिस कभी नहीं कर पाई मौलाना पर कार्रवाई, एसपी को दी थी वर्दी उतरवाने की धमकी

up_100.png
यह कहा एसपी सिटी ने

इस बारे में गाजियाबाद (Ghaziabad) के एसपी सिटी (SP City) मनीष कुमार मिश्र का कहना है क‍ि इमरजेंसी नंबर 101, 102, 108 और 100 अभी अलग-अलग हैं। इसकी जगह केंद्र सरकार की तरफ से एक नंबर 112 जारी किया गया है। 26 अक्‍टूबर के बाद नंबर 112 लागू हो जाएगा। फिलहाल बाकी इमरजेंसी नंबर चलते रहेंगे। लोगों के जागरूक होने के बाद आने वाले समय में केवल 112 नंबर ही काम करेगा, बाकी नंबर बद हो जाएंगे। 112 नंबर इमरजेंसी नंबर के तौर पर कई दूसरे देशों में पहले से ही चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो